रायगढ़

प्रशिक्षु आईपीएस ने पत्रकार को दी तमाचे की धमकी, कलेक्टर ने ड्यूटी से हटाया
03-Jun-2023 7:27 PM
प्रशिक्षु आईपीएस ने पत्रकार को दी तमाचे की धमकी, कलेक्टर ने ड्यूटी से हटाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 जून। रायगढ़ जिले में 3 दिवसीय आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोसव कार्यक्रम में शुक्रवार की रात उस समय तनाव की स्थित हो गई, जब एक आईपीएस अधिकारी और एक पत्रकार के बीच वाद विवाद की स्थित निर्मित हो गई। किसी तरह जिला कलेक्टर की पहल के बाद इस विवाद को सुलझाया गया।

रायगढ़ जिला मुख्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय  रामायण महोसव का आयोजन 1 जून से शुरुआत हो चुकी है। इस आयोजन में 14 राज्यों के अलावा 4 अन्य देश की टीम हिस्सा ले रही है। कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार की रात प्रस्तुति लखबीर सिंह के अलावा हंसराज रघुवंशी का कार्यक्रम आयोजित होना था।

इस कार्यक्रम के दौरान राजधानी रायपुर से आए पत्रकार वैभव का एक आईपीएस अधिकारी उदित पुष्कर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया और फिर आईपीएस अधिकारी ने पत्रकार को तमाचा मारने की बात कही। मामला बिगड़ता देख मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह दोनों को शांत कराया जिसके बाद कलेक्टर रायगढ़ तारण प्रकाश सिन्हा द्वारा प्रशिक्षु आईपीएस को ड्यूटी से हटा दिया गया। 

आईजी ने कराई सुलह

शुक्रवार को दोनों पक्षों में उस समय विवाद हो गई थी, जब मीडियाकर्मी वैभव प्रेस दीर्घा के अंदर आ रहे थे। इसी दौरान पास दिखाने को लेकर मामला बढ़ गया था और विवाद का रूप अख्तियार कर लिया था। हालांकि उस समय कलेक्टर रायगढ़ तारण प्रकाश सिन्हा ने मामले में हस्तक्षेप किया था, जिसके बाद शनिवार की सुबह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बिलासपुर संभाग के आईजी बद्रीनारायण की पहल के बाद दोनों पक्षों का विवाद सुलझ गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news