सरगुजा

ऑटो पार्ट्स दुकान की ऊपरी मंजिल में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका
03-Jun-2023 8:31 PM
ऑटो पार्ट्स दुकान की ऊपरी मंजिल में  लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका

बगल की दुकान में चल रहा था वेल्डिंग का काम, चिंगारी बनी वजह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 3 जून। शनिवार की दोपहर नगर के गांधी चौक स्थित वेलकम ऑटो पार्ट्स दुकान की ऊपरी मंजिल में आग लग गई। दुकान के ऊपरी मंजिल पर भारी संख्या में वाहनों के टायर सहित ऑटो पार्ट्स, बैटरी रखे होने के कारण आग तेजी से फैल गई। आग की लपटें ऊपर तक उठ रही थी।

आसपास के दुकान मालिकों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, परंतु जिस तरह से आग फैल रही थी, उससे आसपास की कई दुकानों को भी खतरा हो सकता था।

सूचना पर दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची। दमकल की दो से तीन वाहन आग बुझाने में लग गई। भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।  आगजनी के दौरान गांधी चौक से जिला न्यायालय के सामने लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। आगजनी में वेलकम ऑटो पार्ट्स दुकान मालिक का लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार शनिवार को गांधी चौक स्थित वेलकम ऑटो पार्ट्स दुकान से लगे श्री मां मेडिकल हॉल दवाई दुकान की ऊपरी मंजिल में वेल्डिंग का काम चल रहा था। वेलकम ऑटो पार्ट्स की ऊपरी मंजिल में खुले रूप से भारी मात्रा में वाहनों के टायर, बैटरी, मेडगार्ड सहित अन्य सामान रखा हुआ था।

बताया जा रहा है कि वेल्डिंग के दौरान चिंगारी टायर व ऑटो पार्ट्स पर गिरी होगी, जिसे कारण आग लग गई। दुकान के ऊपरी मंजिल से धुआं उठने से आग का पता चला। देखते ही देखते आगे की लपटें ऊपर तक उठने लगी। ऊपरी तल में रखे पूरे सामान में आग लग चुकी थी।

आसपास के दुकान संचालकों के द्वारा छत के ऊपर से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की गई, परंतु कोशिश नाकाम रही। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।

आगजनी के दौरान उक्त मार्ग पर लोगों की भीड़ लग गई, जिससे ट्रैफिक जाम की भी समस्या सामने आने लगी। सूचना पर सीएसपी सहित कोतवाली थाना प्रभारी व यातायात कर्मी मौके पर पहुंचे और व्यवस्था को संभाला। दूसरी और भारी मशक्कत करते हुए दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने में लगभग डेढ़ से 2 घंटे लग गए।

बगल की दुकान को

भी पहुंची क्षति

श्री मां मेडिकल हॉल में जहां वेल्डिंग का काम किया जा रहा था, उक्त दुकान के ऊपर ही किनारे में भी आग लग गई। दुकान के किनारे का काफी हिस्सा जल गया। दुकान के सौंदर्यीकरण के लिए लगाया गए फाइबर के प्लेट में आग तेजी से फैलने लगी थी। समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो उक्त दुकान में भी भारी क्षति हो सकती थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news