दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 3 जून। जिले की बहुप्रतीक्षित नकुलनार की मंडई शनिवार को संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में सभी वर्गों के नागरिकों ने शिरकत की।
उल्लेखनीय है कि इस गांव का मेला आयोजन वार्षिक आधार पर नहीं लगता है। तीन वर्षों में एक बार नकुलनार में मेले का आयोजन किया जाता है। इसके फलस्वरूप इस मेले में शामिल होने ग्रामीणों में अभूतपूर्व उत्साह नजर आता है। मंडई का शुभारंभ देवी देवताओं के आगमन से हुआ। इसके उपरांत नाच पार्टी द्वारा आकर्षक नृत्य किया गया। जिसे देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
आकाश झूला बना आकर्षण का केंद्र
ग्राम पंचायत नकुलनार द्वारा मेले के आयोजन हेतु विशेष व्यवस्था की गई थी। गांव की सरपंच रंजना कश्यप सुबह से ही दुकानों को व्यवस्थित करवा रही थी। पुलिस के जवान भी इस कार्य में लगे हुए थे।
मेले में पहली दफा आकाश झूला की व्यवस्था की गई है। जिसका युवक-युवतियों और बच्चों ने भरपूर मजा लिया। इसके साथ ही छोटे बच्चों के लिए बाइक झूले की व्यवस्था भी की गई है। इसकी भी बच्चों में बड़ी मांग दिखी।
पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था
गांव के चारों दिशाओं में जवानों की तैनाती की गई थी। जिससे किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो। अवांछित व्यक्तियों को गांव से पहले ही रोका जा सके।
जिससे मेला निर्विघ्न संपन्न हो सके।