राजनांदगांव

देवी मूर्ति को किया आग के हवाले
04-Jun-2023 1:21 PM
देवी मूर्ति को किया आग के हवाले

औंधी के सरखेड़ा में असामाजिक तत्वों का उत्पात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जून।
मोहला-मानपुर जिले के आखिरी छोर में स्थित सरखेड़ा गांव में एक देवी मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। इस घटना से गांव में उत्पात मचाने वाले युवकों को लेकर आक्रोश पैदा हो गया। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मानपुर एसडीओपी मयंक तिवारी स्वयं संवेदनशील मसला होने के कारण जांच कर रहे हैं। औंधी के नजदीक सरखेड़ा गांव में एक देवी की मूर्ति को आग लगाकर नष्ट करने के मामले में तनाव की स्थिति है। पुलिस गांव में एहतियातन नजर रखी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक गांव के मंदिर में स्थापित मूर्ति के साथ छेड़छाड़ करते हुए अज्ञात उपद्रवियों ने मूर्ति को निकालकर नदी के तट पर आग के हवाले कर दिया। यह मामला जैसे ही लोगों तक पहुंचा, घटना के विरोध में गांव में तनाव बढ़ गया। हालांकि कुछ लोगों की मदद से अब तक मूर्ति जलाने की घटना पर बड़ा विवाद नहीं हुआ है। ग्रामीणों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा लगातार धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने के इरादे से साजिश की जा रही है। मूर्ति जलाने की घटना  लोगों की भावनाओं को भडक़ाने का षडयंत्र है। 

इस संबंध में एसडीओपी श्री तिवारी ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news