बस्तर

पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने निकाली गई रैली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 जून। विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर योग आराध्यम- 2023 मेगा इवेंट द्वारा फिट जगदलपुर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस आयोजन की मुख्य उद्देश आमजन को अपने स्वास्थ्य तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और साथ ही पर्यावरण प्रदूषण से बचने के लिए साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करना है। इस आयोजन को देखते हुए एक 80 वर्षीय वृद्ध ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस आयोजन को योग आराध्यम सुषमा विंग्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा शहरी स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित किया गया, जो दो समूह बच्चों और वयस्कों के लिए 2 रूट में संचालित किया गया था।
यह आयोजन 3 जून शनिवार की प्रात: 6 दंतेश्वरी मंदिर से माडिया चौक तथा मैन रोड होते हुए दंतेश्वरी मंदिर में संपन्न हुआ, इस आयोजन को लेकर बच्चों से लेकर बड़ों में जबरदस्त उत्साह देखा गया, फिट जगदलपुर जगदलपुर साइकिल रैली मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रेखचंद जैन कार्यक्रम की अध्यक्षता सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी दिनेश कुमार सिंह सुषमा विंग्स की श्रीमती शशि गुप्ता, डॉक्टर प्रदीप पांडे, योगेंद्र पांडे, डॉ. के एल आजाद के साथ साथ मंच पर साइकिलिंग में गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड रिकॉर्ड बनाने वाले आशिफ सहित डॉ मनोज पानीग्राही पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू लुकड़ ने किया, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों और बुजुर्गों ने भाग लिया, जिसमें 80 साल के बुजुर्ग वीरेंद्र चौहान का सम्मान औषधीय पौधे देकर किया गया।
नगर में एक साइकिल क्लब बनाने की बात इस आयोजन में विशेष रूप से रखी गई। इसे मुक्त कंठ से इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए साइकिल से यारी दूर हो बीमारी साइकिल चलाएं रोग भगाएं जैसे अनेक नारों के साथ संपन्न किया, वहीं 3 जून शाम 4 से 6 बजे तक फैंसी ड्रेस प्रतियोगता का आयोजन मैत्री सभागार में आयोजन किया गया।