राजनांदगांव

45 मेडिकल दुकानों में दबिश, किया निरीक्षण
04-Jun-2023 3:16 PM
45 मेडिकल दुकानों में दबिश, किया निरीक्षण

प्रतिबंधित नशीली दवाईयों के खिलाफ जांच जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 04 जून।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में प्रतिबंधित नशीली दवाईयों के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने स्कूल-कॉलेजों के आसपास भी विशेष रूप से निगरानी शुरू कर दी है। पुलिस ने केसीजी जिले के 45 मेडिकल दुकानों का निरीक्षण किया।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के निर्देश पर थाना प्रभारी खैरागढ़, गंडई, छुईखदान, मोहगांव, साल्हेवारा, बकरकट्टा, गातापार, ठेलकाडीह, जालबांधा द्वारा संपूर्ण जिले में लगातार आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 3 जून को ड्रग्स इंस्पेक्टर प्रियंका ध्रुव राजनांदगांव एवं उसकी टीम के साथ संयुक्त टीम तैयार कर जिले के 45 मेडिकल दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। टीम ने मेडिकल दुकानों में उपलब्ध दवाईयों के स्टॉक, बिल, बिक्री रसीद, चिकित्सक के पर्ची का नियमानुसार बारीकी से जांच किया गया। 

मेडिकल संचालकों को प्रतिबंधित नशीली दवाईयां मेडिकल स्टोर्स में नहीं रखने, बगैर चिकित्सक के सलाह पर्ची के दवाई बिक्री नहीं करने के संबंध में समझाईश देते हिदायत दिया गया है। साथ ही संपूर्ण जिले में स्कूल-कॉलेजों के आसपास भी विशेष रूप से निगरानी कर नशीली दवाओं के कारोबार करने वालों पर नजर रखी जा जा रही है। 

आम नागरिकों से भी अपील कर प्रतिबंधित नशीली दवाईयोंं की बिक्री के संबंध में कोई भी जानकारी होने पर  अपने थाना, कंट्रोल रूम या 112 में कॉल कर जानकारी देने की अपील की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news