राजनांदगांव

वनांचल में कलेक्टर ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा
04-Jun-2023 3:19 PM
वनांचल में कलेक्टर ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

भर्रीटोला, घोटिया और ईरागांव का किया निरीक्षण

राजनांदगांव, 4 जून। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के कलेक्टर एस. जयवर्धन ने मानपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्रों में जाकर लोगों को मिल रहे स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्रीटोला, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर घोटिया और ईरागांव का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने जिले में शत-प्रतिशत लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए 12 जून को एक दिवसीय महाअभियान में भाग लेने कहा। इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्रीटोला पहुंचकर लेबर कक्ष, डॉक्टर ड्यूटी कक्ष, नेत्र परीक्षण कक्ष, कोल्ड चेन कक्ष, ओपीडी कक्ष, पुरूष वार्ड, महिला वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति पंजी, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, एएनसी रजिस्ट्रेशन से संबंधित पंजी का अवलोकन किया। स्वास्थ्य केन्द्र में होने वाले संस्थागत प्रसव की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों के रजिस्ट्रेशन के समय ही पंजी अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने डॉक्टर, आरएचओ एवं नर्स को प्रतिबद्धतापूर्वक सेवाभावना के साथ कार्य करने के लिए कहा। स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों से संवेदनशीलता पूर्वक व्यवहार कर स्वास्थ्य सेवाएं देने कहा। 

कलेक्टर भर्रीटोला में आरएचओ, सुपरवाईजर और एएनएम की साप्ताहिक सेक्टर बैठक में अचानक पहुंचे। उन्होंने साप्ताहिक बैठक के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बैठक में गर्भवती पंजी, जन्म-मृत्यु पंजी, प्रसव एवं बाल सुरक्षा के संबंध में चर्चा की जाती है। एएनएम सुकलाबाई चंद्रवंशी द्वारा माह में 2 से 3 संस्थागत प्रसव करने पर तारीफ की। उन्होंने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने लोगों को प्रोत्साहित करने कहा। उन्होंने मितानीन एवं आंगनबाड़ी कार्यकताओं के माध्यम से लोगों में संस्थागत प्रसव के प्रति जागरूता लाने निर्देशित किया। 

रजिस्टर संधारित नहीं, जताई नाराजगी
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर घोटिया में आरएचओ द्वारा संस्थागत प्रसव रजिस्टर सही तरीके से संधारित नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने गर्भवती महिलाओं का नियमित चेकअप करने के निर्देश दिए। उन्होंने ओपीडी मरीजों, एएनसी जांच एवं संस्थागत प्रसव की जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसआर मंडावी, डीपीएम विकास राठौर, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी मानपुर डॉ. खोब्रागढ़े, बीपीएम संतोष चंदेल उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news