रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 जून। प्रदेश के टायगर रिजर्व इलाके के गांवों के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार ट्रेनिंग देने जा रही है। इस कड़ी में अचानकमार और इंद्रावती व कांगेर वैली टायगर रिजर्व के सौ से अधिक युवाओं का चयन कर उन्हें ट्रेनिंग के लिए भिलाई भेजा गया है।
टे्रनिंग कार्यक्रम वन विभाग की तरफ आयोजित की गई है। ट्रेनिंग कार्यक्रम की मॉनिटरिंग खुद प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) सुधीर अग्रवाल कर रहे हैं। बताया गया कि ट्रेनिंग कार्यक्रम भिलाई के आईसीआईसीआई फाउंडेशन के लाइवलीहुड सेंटर में चल रहा है।
ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिए अचानकमार टायगर रिजर्व के गांवों के 40 युवाओं का चयन किया गया है। इसके अलावा इंद्रावती टायगर रिजर्व व कांगेर वैली के 21 और गुरू घासीदास टायगर रिजर्व के 41 युवाओं का चयन किया गया है। ये सभी वहां रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
तकरीबन सभी युवा आदिवासी वर्ग के हैं, और उन्हें मोबाइल व कम्पयूटर रिपेयरिंग के अलावा अन्य रोजगार मूलक कार्यों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर भविष्य में सरकारी मदद से स्वरोजगार शुरू कर सके।