रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 जून। राजधानी निगम क्षेत्र के ?ोन -3 अंतर्गत वार्ड -12 महात्मा गांधी वार्ड में पानी की समस्या है। यहां पर दोनों समय बीते दो-तीन दिनों से पानी की सप्लाई कम हो रही है ।टैंकर भी नहीं आ रहा लोग परेशान हैं। विशेष रुप से प्रगति मैदान के बाजू और पीछे लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। रहवासियों ने टैंकर से जलापूर्ति की मांग की है।
दूसरी ओर ऐसे ही जल संकट से निपटने और जलापूर्ति की व्यवस्था के लिए कलेक्टर ने कंट्रोल रूम का गठन किया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिला रायपुर द्वारा जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है उसमें सहायक अभियंता एस. के सोनी (मो.नं. 93404-07562) को विकासखण्ड धरसींवा/तिल्दा हेतु, उप अभियंता अविनाश एक्का (मो.नं. 94252-16040) को विकासखंड तिल्दा हेतु, उप अभियंता एस.के. वर्मा (मो.नं. 93405-03357) एवं मिलन घृतलहरे (मो.नं. 98261-81269) को विकासखण्ड धरसींवा हेतु, सहायक अभियंता दीपक कोहली (मो.नं. 91312-79292) को विकासखण्ड अभनपुर/आरंग हेतु, उप-अभियंता सरीता महेश कुमार, (मो.नं. 79878-95255) एवं विकासखंड प्रभारी नेतराम वर्मा ( मों.नं. 93027-33014) को विकासखण्ड अभनपुर हेतु, उप-अभियंता सुश्री रानू दिनकर (मों.नं. 87709-22811) एवं श्रीमती शुभ्रा बघेल (मो.नं 94258-88356) को विकासखण्ड आरंग हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम के प्रभारी मानचित्रकार (सिविल) आलोक जाधव (मो.नं. 98264-71043) को नियुक्त किया गया है। तथा खंड कार्यालय के (दूरभाष नम्बर 0771-2582223) पर भी संपर्क किया जा सकता है।