राजनांदगांव

कलेक्टर ने नशे का सेवन नहीं करने दिलाई शपथ
04-Jun-2023 3:57 PM
कलेक्टर ने नशे का सेवन नहीं करने दिलाई शपथ

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम 

राजनांदगांव, 4 जून। कलेक्टर डोमन सिंह ने राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नशे का सेवन नहीं करने सभी को शपथ दिलाई। इस दौरान तम्बाकू मुक्ति केन्द्र के तम्बाकू छोड़े हुए मरीजों को प्रशस्ति पत्र एवं डेंटल किट प्रदान प्रदान कर सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट के छात्रों द्वारा पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर ‘हमें पौष्टिक आहार की आवश्यकता है, तम्बाकू की नहीं’ थीम पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार बसोड़ एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भूमिका वर्मा एवं शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. पूजा मेश्राम के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। तम्बाकू, गुटखा एवं अन्य तम्बाकू उत्पादों के स्वास्थ्य में होने वाली हानि के बारे में स्लोगन, पाम्पलेट वितरण के माध्यम से जागरूकता किया गया। रैली में समस्त शहरी मितानिन, डेंटल कॉलेज के छात्र एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। मुख जांच शिविर एवं तम्बाकू मुक्त हेतु परामर्श दिया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं डेंटल कॉलेज के डेंटिस्ट द्वारा समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों का मुख परीक्षण किया गया एवं ओरल कैंसर स्क्रीनिंग कर अन्य डेंटल सामग्री एवं दवाईयां वितरण किया गया। मदर टेरेसा फाउंडेशन के युवा कार्यकर्ता द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें तम्बाकू से होने वाली बीमारियों को छोडऩे का उपाय, कोटपा एक्ट, जिला चिकित्सालय में संचालित तम्बाकू मुक्ति केन्द्र के बारे मेें बताया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, जिला चिकित्सालय, एसडीएम कार्यालय, नगर निगम कार्यालय एवं जिले के 20 से अधिक शासकीय कार्यालयों में तम्बाकू मुक्ति हेतु शपथ ग्रहण किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के दिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार बसोड़ एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भूमिका वर्मा द्वारा कार्यालय को तम्बाकू मुक्त घोषित किया गया। पेंटिंग कार्य करते हुए एवं स्टीकर के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाते  कार्यालय को साफ रखने मार्गदर्शन दिया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news