राजनांदगांव

उत्तर प्रदेश ने राजस्थान को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
05-Jun-2023 3:17 PM
उत्तर प्रदेश ने राजस्थान को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

विदर्भ ने एलबी शास्त्री नई दिल्ली को हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जून।
 राजस्थान के सुमित गौर की 73 गेंद में 114 रन की बेहतरीन पारी व 194 रन के स्कोर के बावजूद उत्तरप्रदेश ने 197 रन बनाकर राजस्थान को पराजित करते 18वीं रानी सूर्यमुखी देवी मेमोरियल ऑल इंडिया टी-20 फ्लड लाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल बी से सेमीफाइनल में जगह बनाई। 

एक अन्य मैच में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने एलबी शास्त्री नई दिल्ली को 16 रन से हराकर अपने तीनों मैच जीतकर इस पूल में टॉप पर रही प्रतियोगिता का फाईनल मैच व समापन समारोह 5 जून को संध्या 7.30 बजे से  डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर शोभाराम बघेल के मुख्य आतिथ्य व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान की अध्यक्षता एवं छग राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, कृषि पज मंडी समिति अध्यक्ष गोवर्धन देशमुख, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी राजेश चौहान, पूर्व अध्यक्ष छग स्टेट क्रिकेट संघ बल्देव सिंह भाटिया व आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली के विशिष्ट आतिथ्यि में दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित है। आज टूर्नामेंट में सांसद संतोष पाण्डेय व सेवानिवृत अपर कलेक्टर प्रमोद शंाडिल्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

स्टेडियम समिति, जिला क्रिकेट संघ, राजगामी सम्पदा न्यास व पी-4 समिति के संयुक्त तत्वावधान मे दिग्विजय स्टेडियम में खेली जा रही रानी सूर्यमुखी देवी मेमोरियल अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता के छठवें दिन राजस्थान व उत्तरप्रदेश के मध्य खेला गया मैच अत्यंत ही रोमांचक व संघर्षपूर्ण रहा। जिसमें उत्तरप्रदेश ने राजस्थान के 194 रन के लक्ष्य को भेद कर 197 रन बनाकर 3 विकेट से जीत दर्ज करते सेमीफाईनल में पूल बी से पहुंची। मैच में टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करना प्रारंभ किया और उसका पहला विकेट जल्द ही गिर गया। 

दूसरे विकेट की साझेदारी में सुमीत गौर और मीत ने अच्छी बल्लेबाजी करते 89 रन की साझेदारी बनाई और सुमीत गौर ने  73 गेंद में 114 रन की तेज बल्लेबाजी करते प्रतियोगिता में पहला शतक लगाया। 

वहीं मीत ने 31 रन का योगदान देते राजस्थान को 7 विकेट पर 194 रन का विशाल स्कोर भी दिया। उत्तर प्रदेश की ओर से बॉबी यादव ने 2, विजय, क्रितज्ञ, विप्राज, हर्ष त्यागी ने 1-1 विकेट लिया। मैच की दूसरी पारी चालू करते उत्तरप्रदेश के बल्लेबाजों ने भी मैच अपने पक्ष में करने 10 रन प्रति ओवर की औसत से बल्लेबाजी करते रहे और अभिषेक गोवस्वामी के 45 गेंद में 71 रन, स्वस्तिक चिकारा के 31 रन व हर्ष त्यागी के 19 रन की पारी के बदौलत स्पर्धा में सर्वोच स्कोर 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर 197 रन बनाकर 3 विकेट से मैच अपने पक्ष में करते सेमीफाईनल में जगह बना ली।

दूसरे खेले गए मैच में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने एलबी शास्त्री नई दिल्ली को 16 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत पूल बी में दर्ज करते शिखर पर रही। मैच में टॉस जीतकर विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर मे 9 विकेट खोकर 161 रन बनाए थे। जिसमें अर्थव टाईडे के 51 रन यश कदम और शुभम दुबे के 25-25 रन, आदित्य सरवटे के 23 रन की पारी खेली थी। 

वहीं नई दिल्ली की ओर से विवेक शर्मा ने 3 व प्रियांश आर्य ने 2 विकेट लिए थे। विदर्भ के 161 रन का पीछा करने उतरी नई दिल्ली की टीम शुरू में अच्छे बल्लेबाजी की और उसके बल्लेबाज सुमित चिकारा 29 रन, प्रियांश आर्य 27 रन, मोहित 25 रन बनाए थे, मगर अन्य बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बटोर पाए और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर पारी 145 रन पर सिमट गई। विदर्भ की ओर से अक्षय व दीपेश परवानी ने 2-2 विकेट लिया।

 रेल हादसे में मृत लोगों को दी श्रद्धाजंलि
टूर्नामेंट में मैच प्रारंभ होने से पूर्व ओडिसा के बालासोर में घटित रेल दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति आयोजन समिति व उपस्थितजनों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि देते उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्दी स्वास्थ लाभ होने की कामना करते मैदान में डीजे व संस्कृतिक कार्यक्रमों को बंद रखा गया। 

फाईनल मैच व समापन समारोह आज
18वीं रानी सूर्यमुखी देवी मेमोरियल ऑल इंडिया टी-20 फ्लड लाईट क्रिकेट टूर्नामेंट कप का फाईनल मैच 5 जून को खेला जाएगा। इसमें पहले सेमीफाईनल ओडिसा क्रिकेट एसोसिएशन विरूद्ध उत्तरप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एवं दूसरे सेमीफाईनल मैच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन विरूद्ध छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के विजयी टीमों के मध्य संध्या 7.30 बजे से खेला जाएगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news