रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 जून। शादी में निमंत्रण न मिलने की बात को लेकर जीजा साली में विवाद हो गया। नाराज जीजा ने अपनी ही साली के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे दी। विवाद इतना बढ़ गया कि जीजा साली दोनों थाना जा पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक नेहा शर्मा ने बताया कि वह प्रोफेसर कालोनी में रहती है। जिसके घर में विवाह का कार्यक्रम की तैयारियों के दौरान रविवार को प्रार्थी का जीजा विशाल टावरी जो कुम्हारी में रहता है। घर पर आया था। जो कुशालपुर चौक के पास भवन के सामने अपनी स्कूटी को गेट के सामने खड़ी किया हुआ था। जिसे गाड़ी वहां से हटाने की बात पर उसके परिवाजनों के साथ शादी में निमंत्रण न भेजने की बात को लेकर गाली गलौज करने लगा। इस बीच दोनों पक्षों के बीच झूमाझटकी भी होने लगी। नाराज जीजा ने जान से मारने की धमकी देकर विवाद किया। वहीं विशाल ने ससुराप पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान लेकर आरोपी के खिलाफ 294,506 का अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।