रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 जून। पचपेड़ी नाका स्थिति अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। अस्पताल के संचालक डॉ. राजेश जैन बताए गए हैं।
परिजनों का कहना हैकि ग्राम अकोलीकला आरंग निवासी 50 वर्षीय महिला को ब्रेकर पर गिरने से सिर पर चोट आने से इस अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां आयुष्मान से इलाज हो जायेगा। पहले बताया गया कि दवा से ठीक हो जायेगी, फिर 24 घंटे में ऑपरेशन कर दिया गया। महिला की मौत हो गई। 1 लाख रुपए आयुष्मान से काटे गए, 1 लाख रुपए नगद की दवा खरीदवाई गई । 70 हजार रुपए नगद जमा करवाए गए। शव देने से पहले अब एक लाख रुपए और नगद मांगे जा रहे हैं। जबकि अब तक ली गई रकम को लेकर परिजनों का कहना है की मांगने पर 1 रुपए का भी बिल नहीं दिया जा रहा है। जब खबर पर मीडिया के लोग अस्पताल पहुंचे तो शव सुपुर्द करने की कार्रवाई शुरू हुई।