दुर्ग

शिक्षित समाज अन्य समाज को राह दिखाने का काम करते हैं- ताम्रध्वज
05-Jun-2023 4:02 PM
शिक्षित समाज अन्य समाज को राह दिखाने का काम करते हैं- ताम्रध्वज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 5 जून।
छत्तीसगढ़ ढीमर (धीवर) समाज उतई परगना का वार्षिक अधिवेशन कन्या स्कूल उतई में बड़े हर्षोल्लास के साथ रविवार को मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सर्वप्रथम प्रभु रामचन्द्र के चित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात उतई परगना ढीमर समाज के अध्यक्ष कुंजलाल धीवर ने प्रतिवेदन पढक़र मुख्य अतिथि को स-सम्मान भेंट किया। जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम पुरई में समाजिक भवन हेतु राशि स्वीकृत करने का मांग रखा जिसे मंत्रीजी ने स्वीकार किया। 

ढीमर समाज के गोल्डन बुक आफ वल्र्ड रिकॉर्ड धारी ईश्वर ओझा,कु चन्द्रकला ओझा और ओमकुमार ओझा को साथ ही मटपरई कला को ऊंचाई तक ले जाने वाले युवा कलाकार अभिषेक सपन तथा लोक संगीत के क्षेत्र में जादू बिखेरने वाली जोड़ी संतोष एवं विनीता ढीमर का सम्मान मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने अपने कर कमलों से किया। मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज को शिक्षा पर अधिक बल देना चाहिए। शिक्षित समाज अन्य समाज को राह दिखाने का काम करते हैं। इस अवसर पर समाज के कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन रायपुर, सुरेश कुमार धीवर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ धीवर समाज, बसंत निषाद (अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ), राम लाल पेडरिया (महासचिव छत्तीसगढ़ धीवर) खुमान सिंह साहू, भीषम हिरवानी, योगिता चंद्राकर, झमित गायकवाड़, डिकेन्द्र हिरवानी अध्यक्ष नगर पंचायत उतई, नगर पंचायत उतई के समस्त पार्षद गण,अण्डा परगना,धमधा परगना, दुर्ग परगना, भिलाई 3परगना, पाटन परगना के ढीमर समाज के पदाधिकारियों एवं उतई परगना ढीमर समाज के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे। अंत में उतई परगना ढीमर समाज का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें पुरूषोत्तम लाल सपहा अध्यक्ष, मिलऊ राम ओझा सचिव एवं शंकर रिगरी कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।

संतोष ढीमर विनीता ढीमर एवं साथियों ने सुमधुर छत्तीसगढ़ी गीत संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news