बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 जून। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कोबिया में सडक़ किनारे खेत के पेड़ में अज्ञात युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस द्वारा सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर विवेचना शुरू किया गया है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को बरामद कर जिला अस्पताल के मरचुरी में रखवाया है। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोबिया वार्ड में रविवार की सुबह 9 बजे के आसपास मंगलु राम जनार्दन के खेत के पेड़ पर फांसी पर फंदा में अज्ञात युवक का शव लोगों ने देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को फंदे से उतार कर आवश्यक कार्रवाई कर शव को बरामद कर जिला अस्पताल रवाना किया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की आयु 30 से 32 साल होने का अनुमान है। मृतक हल्का गुलाबी रंग का टी शर्ट व हाफ पेन्ट पहना हुआ है। पुलिस ने सूचनाकर्ता दिलीप यदु की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। मृतक का पतासाजी किया जा रहा है।