रायपुर
शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी
05-Jun-2023 4:31 PM

रायपुर, 5 जून। छत्तीसगढ़ व्यापमं ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी कर दिए हैं। इस लिंक से एडमिड कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके अलावा व्यापमं की वेब साइट https://vyapam.cgstate.gov.in से और जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके अलावा लोक शिक्षण संचालनालय की वेबसाइट और राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा दी गयी है। व्यापमं से अभ्यर्थियों द्वारा भेजे गए मोबाइल नंबर पर भी एसएमएस के जरिए लिंक भेजा गया है, जिसमें यूआरएल को क्लिक करके मोबाइल में भी एडमिट कार्ड डाउन लोड किए जा सकते हैं।