रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 जून। भारत की कुशल प्रशासिका व धनगर समाज की महान देवी अहिल्याबाई होल्कर की 298वीं जयंती 31 मई से 4 जून तक जिला, ब्लॉक व ग्रामीण अंचलों में बसे गड़रिया समाज ने मनाया।
होल्कर चौक राजातालाब में विधायक कुलदीप जुनेजा के मुख्य आतिथ्य में पूजा-अर्चना, भोग-भण्डारा व देवी अहिल्या माता गीत का विमोचन किया गया। इस अवसर प्रदेश के कलाकार दीक्षा व दीपिका धनगर सगी बहनों ने मंच पर अपनी लाइव प्रस्तुति दी। टिकरापारा संजय नगर रायपुर के स्वजाती जनो, युवा वर्गों द्वारा उत्साहपूर्वक बाइक रैली से नगर भ्रमण कर सामाजिक भवन स्थित अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा पाठ व प्रसाद वितरण किया गया।
इसी कड़ी में 1 जून को जिला मुख्यालय राजनांदगांव से 32 किमी ग्राम आंतरगाँव में समाज के लोगों जयंती मनाई। 2 जून को जिला दुर्ग के ग्राम जमराव में गड़रिया के मातृशक्तियों ने पहली बार आयोजन कर जागरुकता का परिचय देते हुए प्रतिवर्ष मनाने का संकल्प भी दोहराया। रायपुर समीप काटाठीह व कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड बोरिया खुर्द में हवन पूजन, शोभायात्रा व प्रभातफेरी कार्यक्रम को जोडक़र जयंती को भव्यता व यादगार बनाने का प्रयास किया।
तखतपुर (मुंगेली) का त्रिदिवसीय आयोजन इस वर्ष का अहिल्या जयंती पर्व का सबसे बड़ा व समाजिक सरोकार की दृष्टि से महत्वपूर्ण कार्यक्रम रहा। जिसमें रक्तदान शिविर, आदर्श विवाह, सम्मान, समाज कल्याण के उसे उद्देश्याहुति यज्ञ व अन्य बहुउद्देशीय कार्यक्रम, प्रदेश के अन्य जिलों में भी मनाया गया जिसमें धनगर समाज के अलावा अन्य समाज के समाजिक कार्यकर्ता, वार्ड-मोहल्ला के गणमान्य नागरिकगण मातृ शाक्तियां, युवा शक्ति, राजनेतागण भी शामिल हुए।