महासमुन्द

संसदीय सचिव ने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में किया भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3जून। ग्राम पंचायत बिरकोनी में करोड़ों की लागत से पानी टंकी निर्माण, पाइपलाइन विस्तारीकरण तथा तालाब सौन्दरीकरण की सौगात मिली है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
शनिवार की शाम ग्राम पंचायत बिरकोनी में पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण तथा तालाब सौन्दरीकरण कार्य भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा, चंदन चंद्राकर,मानिक साहू, सरपंच ताम्रध्वज निषाद मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने अपने संबोधन में विकास कार्यों की सौगात मिलने पर ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण होने से पेयजल की समस्या से निजात मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से गांव, गरीब और किसान की चिंता की जा रही हैं और उनके हित में लगातार काम किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही शपथ ग्रहण के बाद सबसे पहले किसानों के ऋ ण माफ ी का फैसला लिया गया।
10 घंटे के भीतर ही प्रदेश के किसानों की खुशहाली के लिए 19 लाख किसानों के लगभग 9 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया।
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने पर केन्द्र के द्वारा लगाए जा रहे अड़चनों के बावजूद समर्थन मूल्य और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के जरिए सर्वाधिक मूल्य में किसानों से धान खरीदा जा रहा है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की सारगर्भित जानकारी देते हुए उसका लाभ उठाने का आव्हान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बलराम पटेल, कुलेश्वर ठाकुर,रेखराज पटेल, पुनीतराम साहू, छगनू साहू, कुमारी यादव,डोमनलाल साहू, गिरधारी पटेल, गणेशी बाई, दुकालू साहू, रामा यादव, हेमराज चंद्राकर, कुमार यादव, मन्नू मालेकर, कोमल चंद्राकर, भूपेंद्र चंद्राकर हरीश निर्मलकर, शिवकुमार निषाद, धन्नू साहू, लक्ष्मण पटेल, हेमंत चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।