राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ और ओडिशा की टीम फाइनल में पहुंची
05-Jun-2023 4:58 PM
छत्तीसगढ़ और ओडिशा की टीम फाइनल में पहुंची

ओडिशा ने उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ ने विदर्भ को सेफा में हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जून।
पहले गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण और फिर धमाकेदार बल्लेबाजी के चलते छत्तीसगढ़  स्टेट क्रिकेट संघ ने खिताब की प्रबल दावेदार विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन को 7 विकेट से पराजित करते 18वीं रानी सूर्यमुखी देवी मेमोरियल ऑल इंडिया टी-20 फ्लड लाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल में पहुंची। वहीं पहले खेले गए एकतरफा सेमीफाईनल में ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन ने उत्तरप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को 80 रन से हराकर खिताबी दौड़ में शामिल हुई।  प्रतियोगिता में राजनांदगांव विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, जनप्रतिनिधि रमेश पटेल, जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील कोठारी व सचिव योगेश बागडी उपस्थित थे।

स्टेडियम समिति, जिला क्रिकेट संघ, राजगामी सम्पदा न्यास व पी-4 समिति के संयुक्त तत्वावधान में दिग्विजय स्टेडियम में खेली जा रही रानी सूर्यमुखी देवी मेमोरियल अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले एकतरफा खेले गए सेमीफाईनल मैच में उत्तरप्रदेश ने टॉस जीतकर ओडिशा को बल्लेबाजी के लिए अमांत्रित किया। ओडिशा के स्वस्तिक समल ने 43 गेंद में 52 रन और राकेश पटनायक ने 23 गेंद में 43 रन बनाकर निर्धारित 20 ओवर में 170 रन पर पूरी टीम सिमट गई थी। उत्तरप्रदेश की ओर से बॉबी यादव, विजय कुमार, क्रितज्ञ सिंह, और विप्राज निगम ने 2-2 विकेट लिया। ओडिशा के 170 रन का पीछा करने उतरी उत्तरप्रदेश की टीम तू आया मैं चल की तर्ज पर जल्दी-जल्दी विकेट गंवाते रहे और पूरी टीम 91 रन पर ही सिमट गई। उत्तरप्रदेश की ओर से अभिषेक गोवास्वामी ही 27 रन बना पाए। ओडिशा की ओर से सबसे घाताक गेंदबाज सूर्यकांत प्रधान रहे, जिसने 4 ओवर में 16 रन देकर 6 विकेट चटकाते उत्तरप्रदेश के बल्लेबाजों को चलता किया। मुस्तार बेग ने 2 देव्रत प्रधान व सुशील ने 1-1 विकेट लिया।

दूसरे खेले गए सेमीफाईनल मैच में मेजबान छत्तीसगढ़ स्टेट के हाथों विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन को हार का समना करना पड़ा। विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, मगर उसके बल्लेबाज पूर्व प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन ही बना सके। जिसमें अक्षय वाडेकर 36 व अर्थव टाईडे 24 रन बनाए थे। छत्तीसगढ़ की ओर से सौरभ मजुमदार ने 2, गगनदीप सिंह व अजय मंडल ने 1-1 विकेट लिया। विदर्भ के 159 रन के लक्ष्य को पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ से बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी पहली ही ओवर से चालू कर दी थी और उसके ओपनर बल्लेबाज अनुज तिवारी व शशंाक चंद्रकार ने पहले विकेट की साझेदारी में 81 रन जोड़े थे। जिसमें अनुज तिवारी के 45 गेंद में 64 रन की तेज पारी थी व शशांक के 22 गेंद में 31 रन की महत्वपूर्ण पारी थी। इसके बाद ऐश्वर्य मौर्य 23 रन और राजनांदगांव से होनहार खिलाड़ी अजय मंडल ने छक्का लगाकर  23 गेंद में 27 रन की पारी खेलते छत्तीसगढ़ स्टेट को जीत दिला दी। छत्तीसगढ़ ने 162 रन पर 3 विकेट गंवाते मैच अपने पक्ष में कर फाईनल में पहुंची।  विदर्भ की ओर से अदित्या सरवटे व अक्षय ने 1-1 विकेट लिया।

मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ के सदस्य अंशु बग्गा द्वारा स्व.महेंदर सिंह बग्गा की स्मृति में पहले मैच में ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के सूर्यकांत प्रधान को व दूसरे मैच में छत्तीसगढ़  के अनुज तिवारी को 3100-3100 रुपए की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।

प्रतियोगिता में पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव के विधायक डॉ.रमन सिंह ने अपने संबोद्धन में कहा कि स्टेडियम व यहां की मिट्टी से मेरा जुड़ाव है। यहां हमेशा आयोजन होते रहना चाहिए। सभी खेलों के आयोजन के साथ ही राष्ट्रीय स्तर के आयोजन भी होना चाहिए। उन्होंने आयोजनों व खेलों के विकास के लिए पूर्ण सहयोग की बात कही। तत्पश्चात् मैदान पर पहुंच कर सेमीफाईनल में पहुंचने वाली चारो टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इसके पूर्व डॉ.रमन सिंह का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत जिला क्रिकेट संघ के सदस्यों द्वारा किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news