राजनांदगांव

बाईक चोरी का आरोपी गिरफ्तार
05-Jun-2023 4:59 PM
बाईक चोरी का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जून।
डोंगरगढ़ इलाके के अलग-अलग क्षेत्रों से मोटर साइकिल चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 नग मोटर साइकिल बरामद किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में लगातार आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में डोंगरगढ़ शहर के अलग-अलग क्षेत्र से मोटर साइकिल चोरी करने वाले आरोपी को पकडऩे में सफलता मिली। डोंगरगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों से मोटर साइकिल चोरी होने की सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। 

इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में अलग-अलग टीम तैयार किया गया था। मोटर साइकिल चोरी के मामले में गठित टीम द्वारा माल मुल्जिम की पतासाजी की जा रही थी, जिस आधार पर संदेही को रेल्वे चौक में होने की जानकारी मिली, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर आरोपी को पकडऩे टीम रवाना किया गया। 

टीम द्वारा संदेही का पहचान कर उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिन्हें पूछताछ करने पर अपना नाम अमन उर्फ  आकाश यादव 23 साल निवासी बुधवारीपारा वार्ड नं. 13 हास्पिटल के पीछे डोंगरगढ़’ का रहने वाला बताया। आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि 3 जून की रात्रि मोटर साइकिल हीरो होंडा सीडी डिलक्स को खंडूपारा डोंगरगढ़ तथा आज से 01 माह पूर्व होंडा साइन गाडी को महावीर तालाब से तथा हीरो होंडा स्प्लेंडर वाहन को खालसा स्कूल परिसर एवं बिना नंबर पल्सर वाहन को रेल्वे स्टेशन पार्किग से चोरी करना स्वीकार किया, जिसे अलग-अलग स्थान पर छुपाकर रखना बताया। 

आरोपी के निशानदेही पर 4 मोटर साइकिल को बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ  थाना डोंगरगढ़ पूर्व में ही अपराध क्रमांक 224/23 एवं 293/23 तथा 342/23 धारा 379 भादवि दर्ज किया गया था। आरोपी से बरामद एक वाहन पल्सर को धारा 41 (14) जा.फौ. के तहत जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news