दुर्ग

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के निर्णय व परिणाम के खिलाफ शिक्षण संस्थाओं के छात्रों से चर्चा
05-Jun-2023 4:59 PM
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के निर्णय व परिणाम के खिलाफ शिक्षण संस्थाओं के छात्रों से चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 5 जून।
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर व भाजपा जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया के मार्ग दर्शन मे भारतीय जनता युवा मोर्चा, जिला - भिलाई के अध्यक्ष अमित मिश्रा के नेतृत्व में सिविक सेंटर व स्मृति नगर शिक्षण संस्थाओ के बाहर छात्र-छात्राओं से भेंटकर चर्चा की जा रही है, कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के निर्णय व परिणाम से वे क्या समझते है, आने वाले समय में उनके सामने विषय आधारित चैलेंज के अलावा, सामाजिक प्रतिस्पर्धा, पैसे लेकर होने वाली परीक्षा, घोटाले पर छात्र  क्या नजरिया रखते हैं। इस जैसे अनेक विषयों  पर उनके भविष्य की योजनाओं पर युवा मोर्चा ने चर्चा कर उन्हें जागरूक करने का काम किया। 

भाजयुमो भिलाई जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने छात्रा व युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। अपनो को लाभ पहुंचाने की होड़ में शासन के नाक के नीचे आयोग के उच्च अधिकारी  सोनवानी तथा अन्य अधिकारी, नेताओं के परिजनों का मेरिट सूची में चयनित होना यह  उजागर  करता हूँ कि आयोग मे भारी गड़बड़ी हुई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा  विगत दिनों कलेक्ट्रेट घेराव कर महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम का  डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा था साथ ही राज्यपाल से मांग किया गया था कि परीक्षा रद्द हो, सीबीआई जांच हो, न्यायिक जाँच हो, उत्तरपुस्तिका सार्वजनिक हो। चयनित अभियर्थियो की प्रतिनियुक्ती पर रोक लगना चाहिए।

इस जागरुकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र सिंह जी, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा, उपासना साहू,  तिलकराज यादव , श्रीमति कांति वर्मा, मंजूषा साहू ,  नितेश मिश्रा, विशालदीप नागर, रितेश सिंह सोरभ जायसवाल, विशाल शाही, सौरभ चटर्जी, हर्षल यादव, कोषाध्यक्ष मोनीष काले, निखिल सोनी, राहुल झा,पी. राज, सतीश दुबे, हरिओम चौहान, मोरध्वज वर्मा, भूपेश द्विवेदी, रितुराज शर्मा, अध्यक्ष नवीन सिंह, मीडिया प्रभारी नीरज तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news