राजनांदगांव

हर काम के लिए कमीशन ले रही राज्य सरकार-मोहंती
05-Jun-2023 5:06 PM
हर काम के लिए कमीशन ले  रही राज्य सरकार-मोहंती

पीएम आवास योजना से जरूरतमंदों को रखा वंचित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जून।
ओडिशा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने सोमवार को रानीसागर स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते कहा कि केंन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल रहा है, क्योंकि प्रदेश की राज्य सरकार हर काम के एवज में कमीशन ले रही है। 

प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना का पूरा-पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है, इसलिए भाजपा द्वारा मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून तक चल रहे वृहद जनसंपर्क अभियान में शामिल होने पहुंचे श्री मोहंती ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की जनता को केंद्रीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के जरिये प्रदेश की जनता को केंद्रीय योजनाओं की जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिलना चाहिए।

श्री मोहंती ने कहा कि देश को अभी जैसे 9 सालों से रेल पटरी में नहीं था, उसे मोदीजी ने लाया है। कोरोना संकट में देशवासी का साथ दिया। उन्होंने कहा कि 50 साल से कांग्रेस सरकार रही। गरीबी हटाने की गारंटी इंदिरा गांधी ने दी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का सेवा सुशासन गरीब कल्याण के आधार पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर में 30 मई से 30 जून तक महाजनसंपर्क अभियान शुरू किया है। भारत वर्ष को श्रेष्ठ बनाने का उद्देश्य है। छग में 4 साल में मोदी के प्रोग्राम को डायवर्ट किया। 2022 में पीएम आवास योजना में रूकावट आया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के बीच सांस्कृतिक रिश्ते हैं। इस लिहाज से वह अभियान में शामिल होने पहुंचे। पत्रकारों से चर्चा के दौरान सांसद संतोष पांडे, मधुसूदन यादव, नीलू शर्मा, रमेश पटेल, तरूण लहरवानी समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news