धमतरी

झेरिया यादव समाज भवन निर्माण का भूमिपूजन
05-Jun-2023 5:09 PM
झेरिया यादव समाज भवन निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 जून।
शहर के कोष्टापारा वार्ड में झेरिया यादव समाज भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर विजय देवांगन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना,नगर निगम सभापति अनुराग मसीह,शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आकाश गोलछा, वार्ड पार्षद राही नारायण यादव, भूमि दानदाता पार्वती लक्ष्मीनारायण सोनकर,एमआईसीसी सदस्य राजेश ठाकुर, राजेश पांडे,कांग्रेस के वरिष्ठ होरीलाल साहू, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन उपस्थित रहे। समाजजनों के द्वारा पारंपरिक रूप से अतिथियों का बाजे गाजे के साथ जोरदार स्वागत कर अभिनंदन किया गया। भगवान श्री कृष्ण जी की विधि विधान से पूजा पाठ सामाजिक भवन निर्माण आधारशिला रखी गई. 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर श्री देवांगन ने कहा की कोष्टापारा वार्ड झेरिया यादव समाज भवन निर्माण के बाद क्षेत्र एवं समाज के लोगों को अपने मांगलिक कार्यक्रम करने और अन्य कार्यक्रमों के लिए काफी सुविधा प्रदान होगी। एक ओर जहां सार्वजनिक भवन के अभाव होने से निजी संचालकों द्वारा लाखों रुपए का किराया वसूला जाता है। इस भवन के निर्माण से लोगों को सुविधा मिलेगी और बहुत जल्द है यह भवन लोगों की सेवा के लिए तैयार होगा, समाज भवन निर्माण से समाज जन एवं आसपास के लोग इसका उपयोग विभिन्न सांस्कृतिक सामाजिक कार्यक्रमों के रूप में भी कर सकते हैं।

दिव्यांग जन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी ने समाज जन को संबोधित करते कहा छत्तीसगढ़ की सरकार सभी वर्ग और समाज को साथ लेकर विकास कार्यों को पूरा कर रही है। छत्तीसगढ़ के विकास में सभी समाज का योगदान है। यादव समाज की अपनी एक अलग पहचान है, यादव समाज छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ उसे सहेजने में भी यादव समाज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि भगवान कृष्ण का जन्म यादव वंश में हुआ है। यादव समाज को गोवंश का सबसे बड़ा सेवक बताते हुए यादव समाज के सेवा भाव की सराहना की। यादव समाज सबसे बड़ा गौ पालक है। यादव की बांसुरी से गौ माता मंत्रमुग्ध हो जाती है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी पूरे प्रदेश भर में हजारों गौठान बनाकर गौ पालक की भूमिका निभा रही है. गोधन न्याय योजना से पशुपालक वर्ग खुशहाल है यादव समाज के लोग इस योजना से से लाभान्वित होकर आर्थिक रूप से समृद्धि हो रहे है। 

इस अवसर पर समीना खान, आशुतोष खरे, देवेंद्र देवांगन, अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष सन्नी यादव सचिव, संतोष यादव, कोषाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद यादव, सह सचिव जयनारायण यादव,संरक्षक शीतलराज यादव, महासंरक्षक हरीलाल यादव,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कंचन यादव,उपाध्यक्ष नागेश्वरी यादव,सचिव सीमा यादव,कोषाध्यक्ष पार्वती यादव,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पवन यादव, सचिव मनीष यादव, सदस्य कुणाल यादव रीतुराज यादव,साकेश यादव,रवि यादव,परस यादव,महावीर यादव,इंजीनियर मनीष साहू, सहित समाज जन अधिक संख्या मे उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news