धमतरी

चंद पौधे रोप वन विभाग ने पूरी की पर्यावरण दिवस की औपचारिकता
05-Jun-2023 5:10 PM
चंद पौधे रोप वन विभाग ने पूरी की पर्यावरण दिवस की औपचारिकता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 5 जून।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल कुरुद में वन विभाग ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बुलाकर सुखी जमीन में चंद पौधे रोप फोटो सेशन करा पर्यावरण दिवस की औपचारिकता पूरी कर ली।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग ने इस बार आत्मानंद स्कूल में हरियाली लाने के उद्देश्य से 43 डिग्री सेल्सियस तापमान में सुखी धरती पर आम, बेर, अमरूद, बेल आदि प्रजाति के 20 पौधे लगाने की तैयारी की। इस तरह के कार्यक्रम में फोटो सेशन के लिए सहज रूप उपलब्ध स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बुलाकर पौध रोपण की औपचारिकता पूरी कर मान लिया कि इससे पर्यावरण में सुधार आ जायेगा। हमेशा अपने मुख्यालय से गायब रहने वाले वन परिक्षेत्र अधिकारी महादेव कन्नौजे की गैर मौजूदगी में सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी रावत सिंह मधुकर ने जनप्रतिनिधियों की आवभगत कर अपना दायित्व निभाया। 

पौधरोपण कार्यक्रम में नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर, सभापति मनीष साहू, पार्षद उत्तम साहू, पूर्व पार्षद विनोद चंद्राकर, नायब तहसीलदार चंद्रकुमार साहू, प्राचार्य मनेश कुमार सिंह, सीएफओ चेतराम पांडेय, बीएफओ लक्ष्मीकांत साहू आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news