धमतरी

महापौर ने किया सेन समाज के अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमिपूजन
05-Jun-2023 5:10 PM
महापौर ने किया सेन समाज के अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 जून।
महिमासागर वार्ड में झिरिया सेन समाज भवन मे 5.40 लाख के लागत से अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य एवं पार्षद निधि से बोर खनन का भूमि पूजन विधि विधान से पूजा पाठ कर महापौर विजय देवांगन के मुख्य आतिथ्य,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,राजेश पांडेय,कमलेश सोनकर,वार्ड पार्षद दीपक सोनकर एवं समाज जनों के विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। वार्ड में सेन समाज भवन मे पर्याप्त जगह नही होने के कारण सामाजिक कार्यक्रमों के संचालन में कठिनाई होती थी जहां सेन समाज के पदाधिकारियों एवं समाज के लोगों को भवन मे अतिरिक्त कक्ष निर्माण की आवश्यकता महसूस हुई जिस पर वार्ड पार्षद दीपक सोनकर राजेश पांडे एवं समाज के लोगों ने महापौर से भवन की मांग की जिसका भूमि पूजन किया गया।

भवन मे अतिरिक्त कक्ष की भूमि पूजन होने पर समाज जनों ने महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त विनय पोयाम,वार्ड पार्षद दीपक सोनकर,राजेश पांडे एवं पूरे नगर निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया है। 

भूमिपूजन के पश्चात संक्षिप्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर देवांगन ने कहा की महिमासागर वार्ड झिरिया सेन समाज भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के बाद क्षेत्र एवं समाज के लोगों को अपने मांगलिक कार्यक्रम करने और अन्य कार्यक्रमों के लिए काफी सुविधा प्रदान होगी। एक ओर जहां सार्वजनिक भवन के अभाव होने से निजी संचालकों द्वारा लाखों रुपए का किराया वसूला जाता है। इस भवन के निर्माण से लोगों को सुविधा मिलेगी और बहुत जल्द है यह भवन लोगों की सेवा के लिए तैयार होगा, समाज भवन निर्माण से समाज जन एवं आसपास के लोग इसका उपयोग विभिन्न सांस्कृतिक सामाजिक कार्यक्रमों के रूप में भी कर सकते हैं।

इस दौरान वार्ड इंजीनियर लोमश देवांगन,समाज के अध्यक्ष जवाहर कौशिक,उपाध्यक्ष बसंत कौशिक,सचिव तोमन कौशिक, कोषाध्यक्ष महेश कौशिक, विकास कौशिक,लालाराम सेन, शत्रुघ्न, योगेश, मनीष,सोनू,सतीश, छबि,पप्पू,खिलेंद्र, रोहन ,संजय, सुरेश, अनिल,बसंत,अमृत,भरत, कली बाई, लक्ष्मी, पूर्णिमा,कमला, सुमन, उषा, किरण, पुष्पा, अनुसूया, केशव,मदन कौशिक, सहित समाज जन अधिक संख्या मे उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news