सरगुजा

आत्मानंद स्कूल सोहगा में रोपे पौधे
05-Jun-2023 8:18 PM
आत्मानंद स्कूल सोहगा में रोपे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 5 जून।
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेज़ी स्कूल सोहगाव वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। वैश्विक स्तर पर पर्यावरण की रक्षा के संकल्प के साथ विद्यालय परिसर में 60 पौधों का रोपण किया गया, जिनमें आम, सीताफल, अमरुद आदि पौधे लगाये गये। 

कार्यक्रम सोहगा विद्यालय परिसर में किया गया तथा विद्यालय परिवार ने ग्रामीणों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संदेश भी दिया। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी एवं ग्रामीण भी उपस्थित थे।

विद्यालय परिसर में इस तरह का ये पहला आयोजन था,जहां ग्रामीणों का भी बढ़-चढक़र उपस्थित होना देखा गया। वहीं विद्यालय के नवीन भवन निर्माण के समय पौधारोपण का कार्य किया गया, जिससे परिसर को हरा भरा रखा जा सकेगा एवं आने वाले समय में सभी विद्यार्थी भी पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सकेंगे। गत दिनों में विद्यालय के वर्तमान परिसर में जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार अपने जीवनशैली के साथ पर्यावरण की रक्षा इस मुहिम के तहत शपथ ग्रहण भी कराया गया था तथा आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय के नवीन परिसर में वृक्षारोपण का कार्य संपादित किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ द्वारा रोपित वृक्षों की रक्षा तथा देखभाल की भी जिम्मेदारी ली गई ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news