गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 जून। श्यामनगर के मुक्तिधान परिसर में समर्पण ग्रुप के सदस्यों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न पौधों का वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
ग्रुप के अध्यक्ष प्रेम साहू ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में बढ़ते हुए प्रदूषण, भूमिगत जल संसाधन की कमी, पक्षियों की घटती संख्या और वायु में ऑक्सीजन का अनुपात घटने जैसी समस्याएं जो कि पर्यावरण असंतुलित कर रही हैं, इसका एक ही निदान है और वो है वृक्षारोपण। इसीलिए समर्पण ग्रुप निरंतर वृक्षारोपण करते आ रहे है और आस पास ग्रामों के प्रकृति प्रेमियों को भी प्रेरित कर उनसे भी पेड़ लगवाए जाते हैं। गु्रप के उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने भी वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को पर्यावरण दिवस की महत्ता समझने को कहा।
ग्रुप के सदस्य डॉ हरीश साहू ने बताया कि श्यामनगर में पर्यावरण संतुलन बनाए रखने हेतु सदैव ही ग्राम वासियो को जागरूक किया जाता है और सभी से घर, खेत, बाड़ी में वृक्षारोपण भी करवाया जाता है। साथ ही साथ पौधों की देखभाल का जिम्मा भी स्वयं उठाते हैं जिससे उनमें पौधों और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बनी रहे। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोमल साहू, मनोज साहू, डायमंड साहू, रंजीत पटेल, पवन साहू, विक्रांत साहू, हरिशंकर निषाद, नेहरू साहू सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।