बेमेतरा

नागरिकों की समस्याएं सुन निराकरण का दिया आश्वासन
06-Jun-2023 4:51 PM
नागरिकों की समस्याएं सुन निराकरण का दिया आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 6 जून। जिला कार्यालय के दृष्टि-सभाकक्ष में सप्ताह में प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनचौपाल में कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज जिले के शहरी सहित दूर-दराज के गांवों से आए आम नागरिकों की बारी-बारी से समस्याएं सुनी और नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के आश्वासन दिए। जनचौपल में मांग, समस्या एवं शिकायत संबंधित लगभग 67 आवेदन प्राप्त हुए।

जनचौपाल में आये तहसील बेमेतरा के ग्राम मजगांव निवासी दयाराम साहू ने भूमि का भूस्वामी होने के संबंध में व पट्टा दिलाने के संबंध में आवेदन दिया , तहसील थान खम्हरिया के ग्राम नवागांव निवासी लीलाराम ने खसरा नं. 294 का सीमांकन करने के संबंध में शिकायत की। ग्राम मरतरा के निवासी सुशील ने मरतरा में खेती जमीन में बिजली पोल लगाने के संबंध में शिकायत किए। तहसील बेमेतरा के ग्राम कठोतिया निवासी राधेहरी साहू ने हाट बाजार में अनियमिता हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम पंचायत कठोतिया के सरपंच ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ की मरम्मत हेतु आवेदन दिया। विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम गोपाल भैना निवासी संतोष श्रीवास्तव ने आवासीय पट्टा एवं आवास योजना के अंतर्गत राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेमेतरा के ग्राम गिधवा निवासी लालू निषाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मित्र के रूप में किए गए कार्य का मानदेय भुगतान करने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेमेतरा के ग्राम धनगांव निवासी कृष्ण कुमार तिवारी ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिया। बेमेतरा के निवासी ओमप्रकाश डेहरे ने सिलाई कार्य हेतु दुकान दिलाने के संबंध में आवेदन दिया।

इसी तरह जनचौपाल में नक्शा त्रुटि सुधार करने, बन्दोबस्त त्रुटि सुधार करने, अतिक्रमण हटाने, विधवा पेंशन योजना का लाभ दिलाने, निराश्रित पेंशन दिलाने, अटल आवास प्रदान करने, मुआवजा राशि एवं पट्टा प्रदाय करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, अतिक्रमण हटाने, सीमांकन करने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।

आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने, फसल बीमा की राशि दिलाये जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news