गरियाबंद

पहलवानों के समर्थन में किसानों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
06-Jun-2023 4:57 PM
पहलवानों के समर्थन में किसानों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 6 जून। भाजपा सांसद एवं अखिल भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह द्वारा यौन उत्पीडऩ के खिलाफ जारी पहलवानों की आंदोलन को संयुक्त किसान मोर्चा ने समर्थन दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर 1 जून से 5 जून तक सभी राज्यों से राष्ट्रपति के नाम किसान संगठनों द्वारा ज्ञापन भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े संगठन अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सदस्यों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजिम  जिला गरियाबंद को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य एवं संयुक्त किसान मोर्चा राष्ट्रीय समिति के सदस्य तेजराम विद्रोही, अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन लाल साहू, सदस्यगण ललित कुमार, उत्तम कुमार, हेमंत टंडन, जहुर राम, जुम्मन ध्रुव, तीजराम, मनोज कुमार साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली, एक नाबालिग सहित, कई महिला पहलवानों ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीडऩ के गंभीर आरोप लगाए हैं, जो पूरी तरह से गलत और अलोकतांत्रिक था।

संयुक्त किसान मोर्चा में राष्ट्र के प्रमुख के रूप में निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है, जिसमें केंद्र सरकार महिला पहलवानों को दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपने धरना जारी रखने की अनुमति दे, महिला पहलवानों के साथ क्रूरता के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और बृज भूषण शरण सिंह को गिरफ्तार कर, तेजी से चार्ज-शीट दाखिल करने और अभियोजन के लिए उनकी हिरासत में पूछताछ की जाए। इन्हीं अनुरोध को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news