रायपुर

एचपीसीएल मंदिर हसौद डिपो में चलाया गया यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम
06-Jun-2023 5:23 PM
एचपीसीएल मंदिर हसौद डिपो में चलाया गया यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 जून। मंदिर हसौद पुलिस ने एचपीसीएल डिपो में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया। इसमें डिपो में संचालित होने वाले ट्रकों के ड्राइवर, क्लीनर को   यातायात प्रशिक्षक  टीके भोई एवं आरक्षक सहदेव वर्मा ने सडक़ दुर्घटना के कारणों की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि ज्यादातर ड्राइवर दाहिने लेन पर  ही अपने ट्रक  चलाते हैं और अपने से पीछे  तेज रफ्तार आने वाले वाहनों को ओवरटेक के लिए जगह नहीं देते जिसके कारण वह  बाएं साइड से ओवरटेक करते हैं। इससे सडक़ दुर्घटना होने की संभावना ज्यादातर बनी रहती है।

साथ ही सडक़ दुर्घटना होने पर ट्रक चालक अपना वाहन छोडक़र नजदीक पुलिस थाना या घटनास्थल से भाग जाते हैं और उसकी जानकारी पुलिस को तत्काल नहीं देने के कारण घायल का समय पर उपचार नहीं होने से मौत होती है । इस पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा आम नागरिक को दिए गए अधिकार गुड सेमेरिटन योजना के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मंदिर हसौद थाना प्रभारी वीरेंद्र चंद्रा ने उपस्थित सभी ड्राइवर को अपना वाहन सडक़ एवं सर्विस लेन पर पार्किंग नहीं करने के संबंध में निर्देशित करते हुए यातायात के सभी नियमों का पालन करने अपील किया।

कार्यक्रम में  सत्येंद्र सिंह श्याम थाना प्रभारी गोबरा नवापारा , एएसआई विनोद सिंह थाना मंदिर हसौद, थाना स्टाफ एवं लगभग 200 की संख्या में ट्रक ड्राइवर, क्लीनर शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news