धमतरी

विभिन्न संस्थाओं ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
06-Jun-2023 5:27 PM
विभिन्न संस्थाओं ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 6 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शासकीय एजेंसियों के अलावा विभिन्न संस्थाओं ने अपने स्तर पर पौधे लगाकर उनके संरक्षण करने का संकल्प लिया।

सोमवार को भारतीय जैन संगठन भखारा से जुड़ी ज्योति पारख, रेखा नाहर, इंदु नाहटा, प्रीति नाहर, निर्मला पारख, सोनिया रायसोनी, उषा,साक्षी,पीयूष पारख आदि द्वारा धरती को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सहित सशिमं भखारा के प्रांगण में नीम, अमरूद, सीताफल आदि फलदार पौधों का रोपण किया गया।

इसी तरह कलीराम चन्द्राकर पब्लिक स्कूल कुरुद में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्राचार्य मंजिता ठाकुर एवं शिक्षकों ने विद्यालय कैम्पस में हरे-भरे पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। प्राचार्य ने अपने संदेश में कहा कि पौधरोपण से जिम्मेदारी खत्म नहीं होती बल्कि संरक्षण पर भी हमारी भूमिका सुनिश्चित हो। हर कोई अपने जीवन काल में कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं व उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लें।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र कुरूद में गजेंद्र चंद्राकर, मदनलाल महोबे, शिल्पा केला, हरीश देवांगन, सुनीता बहन के आतिथ्य में विश्व पर्यावरण दिवस, जल जन अभियान और कल्पतरु कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें संदेश दिया गया कि वृक्षों की अंधाधुंध कटाई  पर रोक लगाकर हम अतिवृष्टि, ओलावृष्टि ,जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से बच सकते हैं। इसी संस्था के भखारा तपस्या भवन में लायन्स क्लब पूर्व अध्यक्ष हरख जैन पप्पू, आशा वर्मा, भोजसोन, भारती साहू, ज्योति जैन, दुलार सिन्हा, बीके.करुना,  बीके योगेश्वरी, माधुरी डड़सेना की विषेश उपस्थित में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news