रायपुर

70 वर्ष के बाद भी मंत्रालय में संविदा नियुक्ति का विरोध
06-Jun-2023 5:28 PM
70 वर्ष के बाद भी मंत्रालय में संविदा नियुक्ति का विरोध

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 जून।  छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने मंत्रालय के लेखा शाखा में कार्यरत 70 वर्षीय नटवर लाल वर्मा विद्युत निरीक्षक के पद पर नियम विरूद्ध पुन: सविदा नियुक्ति नहीं देने मुख्य सचिव अमिताभ जैन तथा सचिव जीएडी डी.डी. सिंह को ज्ञापन सौंपा है। संघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारी तथा मंत्रालय के अनेकों अधिकारी कर्मचारियों ने सचिव डी.डी. सिंह से भेजकर यह अवगत कराया है कि पिछले 10 वर्षो से नटवर वर्मा, विद्युत निरीक्षक को मंत्रालय की लेखा शाखा में संविदा नियुक्ति दी जा रहा है, जबकि संविदा नियमों के अनुसार 70 वर्ष की आयु के पश्चात् संविदा नियुक्ति नहीं दी जा सकती है।संघ ने यह भी आशंका व्यक्त की है कि शासन के सबसे बड़े कार्यालय मंत्रालय में यदि इस तरह नियम विरूद्ध संविदा नियुक्तियां दी जाती है तो प्रदेश के अन्य कार्यालयों की प्रशासनिक व्यवस्था में दुष्प्रभाव पड़ेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news