धमतरी

मंडी अध्यक्ष नीलम ने किया दिव्यांग स्कूल का उद्घाटन
06-Jun-2023 5:45 PM
मंडी अध्यक्ष नीलम ने किया  दिव्यांग स्कूल का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 6 जून। ग्राम पंचायत अटंग में नवीन दिव्यांग स्कूल का शुभारंभ मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर व जिला पंचायत सभापति तारिणी चंद्राकर के करकमलों से किया गया।

रिद्धी-सिद्धी दिव्यांग सेवा संस्थान द्वारा संचालित स्कूल के शुभारंभ अवसर पर मंडी अध्यक्ष श्री चन्द्राकर ने कहा कि इन विशेष बच्चों को भी शिक्षा पाने का उतना ही अधिकार है, जितना सामान्य बच्चों को है। दिव्यांग बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए इस प्रकार की संस्थाओं की बहुत आवश्यकता है। सरकार का प्रयास है कि समाज में दिव्यांग बच्चों को हरसंभव मदद दी जाए। इस काम में अन्य सामाजिक संस्थाएं भी अपना सहयोग दें तो और महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकते हैं।

उन्होंने दिव्यांग स्कूल खोलने वाली संस्था को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की छोटी-छोटी शुरूआत करके हम समाज में एक बड़ा व सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

इस अवसर पर सरपंच माहेश्वरी चन्द्राकर, संस्थान संचालक राजेश तिवारी, साधुराम, अंजोरी पटेल, नंदकुमार साहू, इंदुराम साहू, फतेलाल तारक, रोशन चन्द्राकर, कलीराम साहू, रूद्रनाथ , कुंवर साहू,भागवत, जीवन, चन्द्रहास, दुकालू, उमेश, रूखमणी साहू, अनुराधा ध्रुव, यादराम, रमेश्वर साहू, भोज विश्वकर्मा, केशव साहू, रोशन, ज्योति साहू, डुमेश्वरी, प्रभा चन्द्राकर, तामेश्वती साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news