दुर्ग

भिलाई थिएटर फेस्ट में दिखा उत्साह
06-Jun-2023 5:46 PM
भिलाई थिएटर फेस्ट में दिखा उत्साह

 नृत्य गायन और अभिनय की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 6 जून। ‘हुनर-अप भारत’ अभियान के तहत थियेटर फ़ेस्ट का आयोजन सिम्पलेक्स कास्टिंग लिमिटेड की एमडी डॉ. संगीता शाह द्वारा शुरू किया गया। यह कार्यक्रम 3 जून की शाम एसएनजी स्कूल ऑडिटोरियम सेक्टर-4 में हुआ, जिसमें कलाकारों ने अपनी अभिनय की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल थे।

कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल ने भी ‘सुख के सब साथी दुख में ना कोय’ गीत गाकर समा बांधा। डॉ. संगीता शाह ने कलाकारों को प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

गौरतलब हो कि अभियान ‘हुनर-अप भारत’ सत्य नाट्य संस्था का यह आयोजन था, जिसमें थिएटर फैस्ट थिएटर की कला को पुनर्जीवित करने की पहल सिम्पलेक्स कास्टिंग लिमिटेड की एमडी डॉ. संगीता शाह ने किया। कार्यक्रम में सभी कलाकृत सदस्यों के लिए नि:शुल्क प्रवेश था। इस दौरान देवेंद्र घोष निर्देशित नाट्य पुरुष, श्वेता यादव निर्देशित नाट्य अग्नि और बरखा का मंचन किया गया।

कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री द्वय योगेन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, शक्ति चक्रवर्ती, विभास उपाध्याय, जय प्रकाश नायर, राजश्री देवघरे, संदीप मल्लिक, देवेंद्र घोष, संतोष झांझी, देबरॉय चौधरी, मणिमय मुखर्जी, श्रवण कुमार, सुरेश गोंडाले, बबलू विश्वास, मनोज खन्ना, गुलाम हैदर मंसूरी, दीपेंद्र हलदर, यश ओबेरॉय शामिल हुए तथा कलाकार राजश्री देवघरे, देवेंद्र घोष, श्रीकांत तिवारी, दीक्षा वैष्णव, श्वेता यादव, रविंद्र जगबंधु, हिमांशु साहू, कुलदीप साहू, प्रसाद अगलावे, सुजीत यादव, श्रेया जायेश, डॉली शाह, रानी लहरे, लाव्या जगवानी ने अपने शानदार अभिनय से सबका मन मोह लिया। इन कलाकारों द्वारा नृत्य-गायन का प्रदर्शन भी किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news