महासमुन्द

भेंट मुलाकात में पहुंचे संसदीय सचिव: समस्याओं का निराकरण
06-Jun-2023 6:09 PM
भेंट मुलाकात में पहुंचे संसदीय सचिव: समस्याओं का निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 जून। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने शहर के वार्ड नं 11 में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचकर नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए उसका लाभ उठाने का आव्हान किया।

श्री चंद्राकर शहर के वार्ड नं 11 पहुंचे। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने नागरिकों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण किया। साथ ही नागरिकों की मांगों पर उचित पहल करने का आश्वासन दिया। इस दौरान संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने शासन की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम किया है। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों से गरीब और प्रतिभावान बच्चे हो रहे लाभांवित हो रहे हैं। स्कूली बच्चों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल बन रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई अंग्रेजी स्कूलों की श्रृंखला से जिला मुख्यालयों और विकासखंड स्तर पर बड़ी संख्या में गरीब और कमजोर वर्ग के प्रतिभावान बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। बहुत ही कम समय में इन स्कूलों में लोकप्रियता हासिल कर ली है। राज्य सरकार द्वारा अंग्रेजी माध्यम के साथ.साथ हिन्दी माध्यम के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शहर स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत नगर निकाय क्षेत्र के निचली बस्ती में रहने वालों को भी इसका लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री शहर स्लम स्वास्थ्य योजना से नागरिकों के घरों के आसपास स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि लोगों के द्वार तक पहुंचने वाली मेडिकल मोबाइल यूनिट में डाक्टरों समेत मेडिकल स्टॉफ, मेडिकल उपकरण सहित सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद हंै।      

इस दौरान प्रमुख रूप से आवेज खान, कमल प्रजापति,उमा कांति मिरी, पुष्पा प्रजापति, मीना बाई प्रजापति, कमला बाई वर्मा, कोंदी सोनवानी, सुरजा मिरी, नर्मदा मिरी, राजकुमारी मेहर, जानकी चौहान, पार्वती बाई, देवकी बाई, दूरपति, नूरा, रामकृष्ण मिरी, कनक, मदन साहू, मनोज सोनवानी, रवि अजगर,पीताम्बरए बाला, सूरज, अजय, विजय, माखन निर्मलकर,सेवाराम बंजारे, रामाधीन पुरेना सहित वार्डवासी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news