दुर्ग

समाज की मजबूती पर जोर
06-Jun-2023 9:02 PM
समाज की मजबूती पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 6 जून। दुर्ग तहसील सतनामी समाज की बैठक रिसाली सेक्टर और रिसाली बस्ती के सामाजिक बंधु द्वारा सतनाम भवन रिसाली में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता दुर्ग तहसील सतनामी समाज के अध्यक्ष  दिनेश देशलहरे ने किया, जिसमें रिसाली सेक्टर, जय सतनाम सेवा समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

सर्वप्रथम गुरु घासीदास बाबाजी के एवं ममतामाई मिनीमाता के पूजा अर्चना कर बैठक का शुभारंभ किया गया।

तहसील अध्यक्ष दिनेश देशलहरे ने कहा कि गर्व की बात है, इस सतनाम भवन में प्रत्येक सोमवार को बाबाजी का सामूहिक पूजा अर्चना किया जाता है ऐसी पूजा हर घर हर गांव में होना चाहिए सभी सामाजिक बंधु जहां कहीं भी रहे समाज में एकत्रित होकर एक समाज का गठन करें। समाज में कुछ समस्या आती है  उसे समाज में बैठकर निराकरण करें और एक कुशल समाज का निर्माण करें जिसमें आने वाले भविष्य हमारे बच्चे अच्छा शिक्षा एवं अच्छा संस्कार मिल सके। चाहे शहर हो या गांव हर व्यक्ति को समाज की आवश्यकता पड़ता है। आप सभी से समाजिक संगठित करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित दुर्ग तहसील सतनामी समाज के अध्यक्ष  दिनेश देशलहरे सचिव नन्हू महिपाल वरिष्ठ सदस्य शीतल कोठारी, गौकरण मांडले सतनाम सेवा समिति रिसाली के अध्यक्ष  दूजराम गुलशन, नेतराम बारले, राजकुमार चतुर्वेदी, गंगा प्रसाद राय, किशन टंडन, राजेंद्र बंजारे, हिमांचल बंजारे, कृष्ण कुमार बंजारे, रमेश नारंग, कमल कुमार पहाड़ी, संतोष डहरिया, हुप सिंह कोसरिया, मनोहर मारकंडे, जितेंद्र देशलहरा, सुरेंद्र जोशी, मदन कोसरे, सुकलु बघेल, सुरेश बंजारे, महिला मंडल के अध्यक्ष दुर्गावती चतुर्वेदी, राधिका बंजारे विशेष रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news