बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 जून। विधायक आशीष छाबड़ा के कार्यालय में बेमेतरा विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने शिरकत की लगभग 5000 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विधायक आशीष छाबड़ा ने अपनी बात रखी तथा कार्यकर्ताओं की बातों को गंभीरता से सुना।
विधायक आशीष छाबड़ा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के किसी भी सम्मेलन में अगर किसी बात की चर्चा होती है तो वह है छत्तीसगढ़ के बूथ कार्यकर्ताओं की और सच मायने में अगर मैं आज इस पद पर बैठा हूं तो विधानसभा क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ता ही है जिनके आशीर्वाद तथा मेहनत के दम पर हमने यह विधानसभा चुनाव जीता है और आगे भी जीतेंगे। विधायक आशीष छाबड़ा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की असली ताकत बताते हुए कहा कि आज भाजपा पूरी तरह से झूठ को बाजार में बेच रही है और कांग्रेस कार्यकर्ता सच होकर भी अपनी बातों को लोगों को नहीं समझा पा रहे हैं।
भाजपा अपने झूठ को भी सच बता कर लोगों को गुमराह कर रही है प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार ने जो कार्य 04 सालों में कार्य किया है। वह भाजपा ने अपने 15 वर्षों में भी नहीं किया। उन्होंने भाजपा के गौठान चलो की पोल खोलते हुए कहा कि भाजपा ने 15 वर्षों तक शासन किया लेकिन कभी गौमाता और गौठान की याद नहीं आई आज जब कांग्रेस की भूपेश सरकार ने गांव-गांव में गौठान का गठन किया है गौठान बनवाया है, तो इन्हें गौठान चलो की याद आ रही है।
विधायक ने कहा यह योजना नया है हो सकता है योजना के क्रियान्वयन में कुछ गलतियां हो रही हो जिस में सुधार की पूरी गुंजाइश है, किंतु भाजपा अपने 15 वर्ष के कार्यकाल में पांच जगह भी गौठान का निर्माण नहीं कर सकी वह इस बात को जनता को नहीं बताती और जनता को गुमराह कर रही है विधायक आशीष छाबड़ा ने भूपेश बघेल सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों की सरकार है, जो अंतिम छोर में बैठे हुए व्यक्ति का भी बराबर ध्यान रखती है। यह सरकार किसान से लेकर बेरोजगार तक सभी का बराबर ध्यान रख रही है। समाज की जरूरतों के हिसाब से कार्य हो रहे हैं। चिलचिलाती धूप में भारी संख्या में बैठे हुए कार्यकर्ताओं को देख विधायक विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि इतनी चिलचिलाती धूप में भारी संख्या में जो कार्यकर्ता सम्मेलन में पधारे हैं, वह अपने आप में आने वाले चुनाव में विजय का प्रतीक है।
विधायक ने इस अवसर पर पिछले 4 वर्षों में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा भी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा समय-समय पर जो भी सलाह तथा मांग की गई उसके अनुरूप उन्होंने अपनी पूरी क्षमता अनुरूप बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र की बातों को सीएम को अवगत कराया तथा प्रदेश के मुखिया ने भी खुले मन से बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र को सौगात देने में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी।
जसका नतीजा है कि आज पूरे छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक कार्य बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी सबसे बड़ी पूंजी कांग्रेस के कार्यकर्ता ही हैं वह कार्यकर्ताओं को अपने परिवार का अभिन्न हिस्सा मानते हैं, और उनके द्वारा बताए गए सुझाव एवं आदेशों पर आगे भी बेमेतरा क्षेत्र की विकास कार्य किए जाएंगे।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंसी पटेल द्वारा भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया साथ इस अवसर पर सै. बहादुर अली ने कांग्रेस का दामन थामा,अवनीश राघव पूर्व अध्यक्ष, गणेश गौसेवक पूर्व अध्यक्ष,टी आर जनार्दन, अविनाश तिवारी, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला, सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस अध्यक्ष बेमेतरा, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, हिरा देवी वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,रासबिहारी कुर्रे अध्यक्ष नगर पंचायत बेरला, टी आर साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा आदि उपस्थित थे।