दुर्ग

फ्लोटिंग विंग्स एकेडमी पुरई के तैराक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने दिल्ली रवाना
07-Jun-2023 3:28 PM
फ्लोटिंग विंग्स एकेडमी पुरई के तैराक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने दिल्ली रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 7 जून।
दुर्ग जिले के खेल गांव के नाम से ख्याति प्राप्त ग्राम पुरई के फ्लोटिंग विंग्स एकेडमी के 5 तैराक 66वीं राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल होने दिल्ली रवाना हुए। एकेडमी के कोच ओम कुमार ओझा के साथ खेलगांव पुरई से रवाना होकर दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया द्वारा भव्य स्वागत किया । 
ग्रीन केयर अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ पाणिग्राही ने सभी खिलाडिय़ों को पुष्पमाला पहनाकर मिठाई खिलाया साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के परिप्रेक्ष्य में शमी का पौधा भेट कर शुभकामनाएं दी। भूमिका, लक्की, ईशा, दिग्विजय, वैशाली पांचों खिलाड़ी, कोच / प्रबंधक तामेश्वर घनघोरी व्यायाम शिक्षक के साथ रवाना हुए जो दिल्ली में 06 जून से 12 जून तक आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेंगे। 

गौरतलब है कि ये सभी तैराक उस क्लब के सदस्य हैं जिसके तैराक चंद्रकला ओझा को हाल ही में 8 घंटा निरंतर तैराकी के लिए गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड का सम्मान मिला है। साथ ही कोच ओम कुमार ओझा को सबसे कम उम्र के कोच होने के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड का सम्मान मिला है। खिलाडिय़ों की रवानगी से पूर्व कोच ओम ओझा ने सभी खिलाडिय़ों को यात्रा में सावधानी बरतते हुए सुरक्षित यात्रा के टिप्स दिए। इस बीच ग्रीन केयर सोसायटी के डायरेक्टर एवं सीओओ अमुजूरी बिस्वनाथ ने मोबाइल से खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए हौसला अफजाई किया। प्लेटफार्म में दुर्गा यादव ,सूरज यादव, ओमकुमार ओझा, डॉ. विश्वनाथ पाणिग्राही, राजेश देवांगन एवं तुमान देवांगन स्कूल पीटीआई, महेश ओझा, रुस्तम वीना बारले एवं अन्य ने मंगल ध्वनि तालियों से उनका हौसला आफजाई किया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news