धमतरी

अजय ने किया दिल्ली में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान
07-Jun-2023 4:29 PM
अजय ने किया दिल्ली में तीसरी बार  मोदी सरकार बनाने का आह्वान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 7 जून। कर्नाटक चुनाव में मिली करारी शिकस्त से सकते में आई भाजपा अब महाजनसंपर्क अभियान के सहारे सभी प्रदेशों को मथने की तैयारी में जुट गई है। इसी के तहत कुरुद विधानसभा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें दिल्ली में तीसरी बार पूर्ण बहुमत की मोदी सरकार बनाने का टास्क दिया गया।

मंगलवार को भाजपा कार्यालय कुरुद में मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे महाजनसंपर्क अभियान के तहत् कुरुद विधानसभा के संयुक्त मोर्चे का सम्मेलन हुआ। जिसमें विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने बताया कि भाजपा 30 जून तक देशभर में महाजनसंपर्क अभियान चला रही है। इसके माध्यम सभी लाभार्थी परिवारों से संपर्क किया जाएगा।

 इस मौके पर उन्होंने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। प्रशासनिक लापरवाही के चलते हर जगह भ्रष्टाचार, रिश्वत और कमीशन का खेल चल रहा है। खनिज एवं शराब माफिया लूट मचा रहे हैं, घर घर शराब और गांव गांव में जुआ सट्टा का बाजार सज रहा है। इन अवैध धंधे को संरक्षण देकर कांग्रेसी अपनी जेब भर रहे हैं।

विधायक श्री चन्द्राकर ने मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाएं गिनाते हुए पार्टी जनों से आह्वान करते हुए कहा कि विश्व में भारत का मान बढ़ाने वाले मोदी जी की सरकार दिल्ली में तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ बनाना है। बैठक प्रभारी विकास मरकाम ने मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को गांवों में जाकर लाभार्थी वर्ग से संपर्क कर विडियो बना नमो एप में अपलोड करन की हिदायत दी। बैठक का संचालन मंडल महामंत्री प्रभात बैस ने किया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी भानु चंद्राकर, हरिशंकर सोनवानी, ज्योति चंद्राकर, सुरेश अग्रवाल, गौकरण साहू, जागृति साहू, पुर्णिमा, रामस्वरुप, प्रेमचंद, चोवाराम साहू, लोकेश्वर सिन्हा, भारती पंचायन, विरेंद्र, पुष्पेंद्र, होरीलाल साहू, आनंद यदू, कृष्णकांत साहू, आदर्श चंद्राकर, दुलेश्वर ध्रुव, कामता, मोहन साहू,भूपेंद्र सिन्हा, दीपक, कमलेश, सत्यम चंद्राकर, धर्मेंद्र, राजेश, हिमांशु साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news