दुर्ग

कारोबारी किशन लाल का निधन, नेत्रदान
07-Jun-2023 4:30 PM
कारोबारी किशन लाल का निधन, नेत्रदान

दो लोगों को मिलेगी रौशनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 7 जून। दुर्ग शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी किशन लाल पारख (75) के निधन के पश्चात उनका नेत्रदान सम्पन्न हुआ अब उनके नेत्रों से दो लोगों को नई रौशनी मिलेगी।  किशन लाल जी पारख के निधन के पश्चात उनके पुत्र मनीष, नीलेश, नितेश, पत्नी शायर बाई पारख एवं उनके भाई निर्मल पारख ने नेत्रदान का निर्णय लिया व नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों को नेत्रदान प्रक्रिया हेतु आग्रह किया।

पारख परिवार शहर की  प्रतिष्ठित फर्म लाइफ केयर, अविश एडुकॉम, महावीर ज्वेलर्स, इलेक्ट्रिक एम्पोरियम के संचालक हैं। नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत भाटिया, रितेश जैन, हरमन दुलई श्री पारख के खंडेलवाल कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंचे व नेत्रदान की प्रक्रिया में सहयोग किया।

जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ डॉ जे पी मेश्राम व डॉ संगीता भाटिया के निर्देश पर नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक, अरुण सिंह, शत्रुहन सिन्हा, विवेक सोनी, राम अवतार ने कॉर्निया कलेक्ट कर उन्हें सुरक्षित रायपुर मेडिकल कॉलेज पहुँचाया।

कुलवंत भाटिया ने कहा किशन लाल जी पारख समाज के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं समाज सेवी थे उनके नेत्रदान से पुरे समाज में नेत्रदान हेतु जागरूकता बढ़ेगी आने वाले समय में ऐसे नेत्रहीन जो अँधेरे में अपना जीवन जी रहे हैं उन्हें व् उनके परिवार को नया जीवन मिलेगा।

मनीष पारख ने कहा उनके पिता के निधन से पूरा परिवार सदमें में है हमेशा दूसरों की मदद करने वाले उनके पिता ने जाते जाते भी नेत्रदान कर हमारे परिवार को प्रेरणा दे गए हमारी आने वाली पीढ़ी व समाज भविष्य में नेत्रदान के महत्व को समझेगा व नेत्रदान हेतु तत्पर रहेगा।

नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य रितेश जैन  ने कहा हमारी संस्था लगातार लोगों को नेत्रदान ,देहदान व रक्तदान हेतु जागरूक कर रही है जिसके सुखद परिणाम आ रहे हैं भविष्य में यदि कोई देहदान व नेत्रदान पर कोई जानकारी चाहता है तो हमारे सदस्यों से सम्पर्क करे या 9827190500 / 9340007904  नंबर पर फोन कर जानकारी ले सकता है।

नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,मंगल अग्रवाल, किरण भंडारी,रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी, उज्जवल पींचा ,सत्येंद्र राजपूत,सुरेश जैन, राजेश पारख, पियूष मालवीय, विकास जायसवाल, मुकेश राठी, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, सपन जैन, यतीन्द्र चावड़ा, बंसी अग्रवाल, अभिजीत पारख, सूरज साहू ,मोहित अग्रवाल, चेतन जैन, दयाराम टांक ने पारख परिवार के नेत्रदान के निर्णय कि सराहना कि व श्री किशन लाल पारख को श्रद्धांजलि दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news