महासमुन्द

पटेवा में सद्गुगुरु कबीर प्राकट्य महोत्सव, निकाली शोभायात्रा
07-Jun-2023 5:06 PM
पटेवा में सद्गुगुरु कबीर प्राकट्य महोत्सव, निकाली शोभायात्रा

मानव जीवन की सार्थकता गुरु धारण करने पर-महंत कन्हैया दास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 7 जून। ग्राम पटेवा में सद्गुगुरु कबीर प्राकट्य महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह गुरु महिमा पाठ से किया गया। सुबह कबीर नवयुवक, आमीन माता महिला मंडली एवं कबीर सत्संग समिति के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई, जो सदगुरु कबीर भवन पटेवा घुमका रोड़ से मासूल रोड़ भाटापारा, लीला चौरा चौक, माता अहिल्या देवी चौक, भगत सिंह चौक, कर्मा मंदिर प्रांगण, रजत जयंती चौक, बाजार चौक, शीतला चौक, महावीर चौक, ठाकुर देव चौक होते हुए सदगुरु कबीर भवन पहुंची।

यहां महंत कन्हैया दास के द्वारा निशान पूजा, आरती कर सत्य नाम झंडा फहराया व संतजनों ने झंड़ा गान हुआ। शोभायात्रा के दौरान ग्रामीणों ने गर्मी के मौसम से राहत के लिए सद्गुरु कबीर के भक्त जनों को शर्बत, पानी पिलाया। समिति द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी गई थी।

इस दौरान महंत कन्हैया दास ने कहा कि मानव जीवन की सार्थकता गुरु धारण करने पर है। गुरु की शरना लीजै भाई, ताते जीव नरक नहीं जाई। गुरु मुख होय परमपद पाय, चौरासी में बहुर न आय। पशु वृत्ति से निकाल कर नेक मानव बनाने की दिशा में सदगुरु कबीर के संदेश पर व्याख्या किया।

कबीर साहेब की सात्विक चौका आरती कार्यक्रम का आयोजन सदगुरु कबीर धनीधर्मदास वंशावली दामाखेड़ा से अधिकृत महंत कन्हैया दास के द्वारा संपन्न हुआ। इसके बाद पान परवाना का वितरण किया गया। इस अवसर कबीर सत्संग समिति के अध्यक्ष आदित्य प्रकाश साहू, मिथलेश साहू, मुरली प्रसाद साहू, हीरालाल साहू, रोहित साहू समेत भारी तादात में कबीरजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news