दुर्ग

अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर अज्ञात लोगों द्वारा कालिख पोतने से नाराज भाजपा ने किया छावनी थाने का घेराव
07-Jun-2023 5:33 PM
अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर अज्ञात लोगों द्वारा कालिख पोतने से नाराज भाजपा ने किया छावनी थाने का घेराव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 7 जून। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमर सोनकर एवं भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के कार्यसमिति सदस्य शिरीष अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह,पार्षद पीयूष मिश्रा, पार्षद विनोद सिंह, पार्षद संतोष मौर्य, पार्षद गिरिजा बंछोर,पार्षद नोहर वर्मा, मुन्ना आर्य,राहुल परिहार के नेतृत्व में भिलाई वार्ड - 37 स्थित अटल स्मृति उद्यान में लगे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर कालिख पोतने की घटना पर आक्रोश प्रकट करते हुए थाना छावनी का घेराव कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक आशीष बंछोर, एवं तहसीलदार दुर्ग को ज्ञापन सौंपा गया।

सौपें गए ज्ञापन में कहा गया है कि कैम्प - 2, वार्ड- 37 भिलाई स्थित अटल स्मृति उद्यान में दिनांक 25 दिसम्बर 2022 को भारत के प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी  की प्रतिमा जिला प्रशासन के अनुमति एवं सहयोग से लगाया गया है। प्रतिमा स्थापित करने के दिन से ही स्थानीय पार्षद अपने सहयोगियों एवं क्षेत्र के असमाजिक तत्वों के साथ मिलकर मुर्ति स्थापना का विरोध किया जा रहा था बल्कि नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रभात कुमार एवं छावनी थाना प्रभारी मोनिका पांडे के साथ धक्का मुक्की भी किया गया था। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा इनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई।

आशंका थी कि इन असमाजिक तत्वों द्वारा भविष्य में मुर्ति को अपमानित एवं क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया जाएगा। हमारी आशंका सही साबित हुई और मौका मिलते ही इन असमाजिक तत्वों द्वारा दिनांक 3 जून को अटल बिहारी वाजपेयी  के चित्र पर कालिख पोत दिया गया।

इस संबंध में स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा छावनी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर इन असामाजिक तत्वों के विरुद्ध  कार्रवाई की मांग की गई थी। पूर्व में भिलाई पावर हाउस स्थित चौक पर लगे डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को अपमानित करने के उद्देश्य से ब्रिज के ऊपर से जला हुआ आइल प्रतिमा पर डाल दिया गया था। इसके पश्चात जिला प्रशासन द्वारा मूर्ति की सुरक्षा हेतु ब्रिज पर टीने की चादर लगा कर घेराबंदी की गई थी। यहाँ पर भी मूर्ति की सुरक्षा हेतु उचित कदम उठाने की आवश्यकता है।

प्रतिनिधि मंडल ने घटना पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि यदि भारत रत्न के चित्र पर कालिख पोत कर अपमानित करना, अपराध की श्रेणी में आता है तो पुलिस प्रशासन को तत्काल अपराध दर्ज कर, घटना के लिए जिम्मेदार असमाजिक तत्वों के विरुद्ध  कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोका जा सकें।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि इस सम्बन्ध में शीघ्र अपराध दर्ज कर घटना के लिए जिम्मेदार असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

इस घेराव कार्यक्रम में मुन्ना आर्य, छोटे लाल चौधरी, चंदन यादव,सन्नी यादव, रिंकू साहू, जोगेन्द्र शर्मा, जयशंकर चौधरी अरविंद वर्मा, मयंक गुप्ता, राहुल भोषले, राहुल परिहार, प्रशम दत्ता, अरविंद सिंह,कंवर पाल सिंह, प्रमिला साहू, कुलविंदर कौर, बसंता खरे, शोभा गुप्ता, उमा भादूड़ी, आदि उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news