रायपुर

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
07-Jun-2023 6:09 PM
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 जून। निरंकारी मिशन का 29वां बाल समागम महामाया मंदिर में आयोजित किया गया। संत निरकारी मण्डल रायपुर ईकाई ने आयोजन किया था।

कार्यक्रम में बच्चों ने  आध्यात्मिक, सांस्कृतिक   भक्ति गीत,लघु नाटिका कविता पाठ एवं नृत्य के द्वारा सतगुरु  सुदीक्षा  की शिक्षाओं को बड़े ही मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत किया।

इस मौके परआगरा से आए संत अमन महेंद्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे गीली मिट्टी के समान होते है। इन्हें बचपन में ही माता पिता द्वारा यदि सही शिक्षा एवं संस्कार मिलें तो यही बच्चे कल को देश का अविष्य बनकर समाज को सही दिशा देने में अहम भूमिका निभाएंगे।रायपुर के जोनल इंचार्ज  गुरबक्श सिंह कालरा ने इस कार्यक्रम कि सुंदर व्यवस्था के लिए निरंकारी सेवादल,मुख्य अतिथि और महामाया मंदिर के सभी सदस्यों का भी शुक्रिया अदा किया। अंत मे बाल संगत की इंचार्ज हर्षा पंजवानी ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों एवं शिक्षकों  का धन्यवाद किया कि जो  पंद्रह दिनों से कड़ी धूप में बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news