रायपुर

मालवीय रोड जल्द ही स्मार्ट होगा
07-Jun-2023 6:15 PM
मालवीय रोड जल्द ही स्मार्ट होगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 जून। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड शहर के मुख्य मार्ग जयस्तम्भ चौक से लेकर सिटी कोतवाली चौक के सडक़ शीघ्र स्मार्ट रोड का स्वरूप देगा। इसका  कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। महापौर एजाज ढेबर ने वहां पहुंचकर जयस्तम्भ चौक से लेकर सिटी कोतवाली चौक तक के मध्य के मुख्य मार्ग में अंडर ग्राउंड केबलिंग का कार्य करवाने लगभग 5 करोड़ 90 लाख रूपये की स्वीकृत योजना का भूमिपूजन किया।

 इस दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीओओ  उज्जवल पोरवाल, ईई पंकज कुमार पंचायती, एई शुभम तिवारी उपस्थित थे। अधिकारियों ने  बताया कि मालवीय रोड में जयस्तम्भ चौक से लेकर सिटी कोतवाली चौक के मध्य रोड डिवाइडर के मध्य की 11 के बी हाई टेंशन लाईन एवं मार्ग के दोनों ओर की लो टेंशन लाइन उक्त तीनों लाईन को पूरी तरह अंडर ग्राउंड किया जायेगा।

अधिकारियों ने बताया कि मालवीय मार्ग में जयस्तम्भ चौक से सिटी कोतवाली चौक के मध्य अंडर ग्राउंड पाईप लाईन का कार्य भी पूर्ण करवाया जा चुका है. महापौर ने  जनहित में जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से प्राथमिकता से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करवाने निर्देशित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news