गरियाबंद

पर्यावरण दिवस, चंद्रशेखर ने की पीपल वृक्ष की पूजा
07-Jun-2023 7:13 PM
पर्यावरण दिवस, चंद्रशेखर ने की पीपल वृक्ष की पूजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 7 जून। विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू राजिम के त्रिवेणी संगम के मध्य स्थित श्री कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचे और मंदिर परिसर में स्थित पीपल पेड़ की पूजा-अर्चना की । साथ ही त्रिवेणी संगम में मौजूद जल की भी पूजा की

इस अवसर पर पूर्व मंत्री साहू ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के चलते पर्यावरण लगातार असंतुलित हो रहा है, जिसके हानिकारक प्रभाव लगातार विश्व के सामने आ रहे हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं, जब सृष्टि का समूल नाश हो जाएगा। इसलिए हमें जब जागे-तभी सवेरा की तर्ज पर अभी से सावधान होना होगा। हमें नदियों और पेड़-पौधों का पूरी ईमानदारी से संरक्षण करना होगा। साथ ही दूसरों को भी इस दिशा में प्रेरित करना होगा।

 युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण के चलते पृथ्वी ही नहीं, जल तथा वायु भी प्रभावित हो रहे है। इससे बचने के लिए वन संरक्षण के अलावा पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले अन्य कारणों पर भी विचार करना होगा। पृथ्वी को संरक्षित कर ही मानव जीवन को बचाया जा सकता है।

पूजन कार्यक्रम में पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन, डॉ.निमाई विश्वास,ईश्वरी देवांगन,भूषण सोना,रजत राजपूत, प्रितेश साहू ,डीहू राम साहू ,वीरेंद्र साहू आदि शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news