सरगुजा

डंप किए 25 टन अवैध कोयला जब्त
07-Jun-2023 8:47 PM
डंप किए 25 टन अवैध कोयला जब्त

पुलिस व खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 7 जून।
एसडीओपी अखिलेश कौशिक के द्वारा टीम गठित कर लखनपुर थाना प्रभारी भोज कुमार गुप्ता ,कैलाश मिरे , प्रशांत देवांगन के द्वारा कोयलांचल क्षेत्र परसोड़ी   कला, नागमाडा से लगभग 25 टन अवैध कोयला जब्त कर लखनपुर थाने में लाया गया है।

गौरतलब है कि लखनपुर कोयलांचल क्षेत्र परसोडीकला चिलबिल अमेरा ,गुमगरा कला खालकछार  लगातार अवैध कोयला कोयला तस्करों द्वारा लगातार अवैध कोयला उत्खनन कर गमला चिमनी ईंट भ_ा अंबिकापुर सूरजपुर, जयनगर, सुखरी  ,लखनपुर क्षेत्रों में पिकअप ,मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर से परिवहन करके खपाया जाता है।   4 जून को लखनपुर पुलिस  द्वारा 3 टन अवैध कोयला जब्त कर तस्करों के ऊपर कार्रवाई की गई थी।
 
एसडीओपी अखिलेश कौशिक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लखनपुर थाना क्षेत्र परसोडी कला में काफी मात्रा में कोयला डंप किया गया है, जिसकी जानकारी मिलने पर खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग के  द्वारा दबिश देकर कार्रवाई की गई व कोयलांचल क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news