दन्तेवाड़ा

बीआईओएम बचेली काम्प्लेक्स में पर्यावरण दिवस पर कई आयोजन
07-Jun-2023 9:39 PM
बीआईओएम बचेली काम्प्लेक्स में पर्यावरण दिवस पर कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बचेली, 7 जून।
बैलाडीला आयरन ओर माइन बचेली काम्प्लेक्स में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस हर्षोल्लास संपन्न हुआ। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की ओर से इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के लिए घोषित किए गए एवं भारत सरकार के द्वारा मिशन लाइफ पर आधारित थीम ‘प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान’ का प्रचार-प्रसार करने के लिए परियोजना के पर्यावरण विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जैसा कि पर्यावरण जागरुकता संबंधी प्रतिज्ञा, सेल्फी विथ प्रकृति, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिता, साइकिल रैली स्वच्छता अभियान इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए गए।

समारोह की शुरुआत एक जून को सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण जागरूकता संबंधी प्रतिज्ञा दिलवाकर की गई। पांचजून को बी. वेन्केटश्वर्लु मुख्य महाप्रबंधक के मुख्य आतिथ्य, संजय बासु महाप्रबंधक, विजय भास्कर महाप्रबंधक (सामाग्री), सुब्रहमणय महा प्रबंधक (खनन) प्रदीप मौरसिया महाप्रबंधक (एम एंड एस) सभी विभागाध्यक्ष देवाशीष पॉल पक्ष (एमएमडब्ल्यू) आशीष यादव सचिव (एमएमडब्ल्यू), एमआर पारसा एसकेएमएस) नारायण मण्डल कार्यकारिणी (एसएमएस) अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पुरस्कार विजेताओं की उपस्थिति में समापन समारोह आयोजित किया गया। 

समारोह में प्लास्टिक प्रदूषण समाधान के एक भाग के रूप में मुख्य महाप्रबंधक के करकमलों से सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन के पदाधिकारियों को जूट बैग का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर पर्यावरण जागरुकता के लिए ‘पर्यावरण बचेली’ नामक फेसबुक पेज का भी मुख्य महाप्रबंधक के करकमलों से उद्घाटन एवं ‘इको माइनर टॉक’ नामक पत्रिका का विमोचन संपन्न हुआ। तत्पश्चात पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य महाप्रबंधक एवं अन्य विभागाध्यक्षों के करकमलों से पुरस्कार वितरित किए गए।

कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण, सुरक्षा एवं पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष एसएन सिंह के मार्गदर्शन में मोहतसिम मलिक कुरैशी, सहायक महाप्रबंधक (खनन) द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन अंशुमान त्रिपाठी, सहायक महाप्रबंधक (पर्यावरण) द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news