गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 जून। नवापारा सामुदायिक भवन संगवारी कार्यालय के सामने वार्ड क्रमांक 17 में राजीव युवा मितान क्लब गोबर नवापारा तीन दिवसीय युवा मितान मड़ई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ आज किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी खेल कूद के बहुत से खेलों का आयोजन होगा। इसके अलावा इसमें रंगोली, मेहंदी, ड्राइंग, पेंटिंग आदि का आयोजन भी रखा गया है। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जा रहा है।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में बालिकाओं एवं युवतियां शामिल हो रही है। शुभारंभ अवसर पर मुख्य रूप से राजीव युवा मितान क्लब के सह समन्वयक यशवंत साहू, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष किशन साहू, नगर पालिका के उपाध्यक्ष चतुर जगत, वरिष्ठ कांग्रेसी एवं एल्डरमेन मेघनाथ साहू, एल्डरमेन शाहिद रजा, पार्षद गण संध्या राव, अनूप खरे, अजय साहू, हेमंत साहनी अर्जुन साहू, फागुराम देवांगन, रामरतन निषाद, राकेश सोनकर, दीपाली राजपूत, अजय गाड़ा, भोला साहू, टिकेश्वर गिलहरे, रोशन सोनवर्षा, बल्लू साहू, विजय तारक, डाकेश्वर तारक, युवा मितान क्लब के सभी सदस्यगण उपस्थित थे।