दुर्ग

दुर्ग शहर विस में विशेष जनसंपर्क अभियान के लिए बनी रणनीति
08-Jun-2023 3:33 PM
दुर्ग शहर विस में विशेष जनसंपर्क अभियान के लिए बनी रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 8 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान और प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार 30 मई से 30 जून 2023 तक आयोजित विशेष जनसंपर्क अभियान में लोकसभा एवं विधानसभा स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर विधानसभा स्तरीय समिति का गठन पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर के संयोजकत्व में किया गया है।

विधानसभा स्तरीय आयोजन समिति की बैठक जिला भाजपा कार्यालय दुर्ग में बुधवार को संपन्न हुई, जिसमें प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं दुर्ग शहर विधानसभा विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम अभियान प्रभारी चंद्रिका चंद्राकर, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक,  विशेष जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम जिला प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता कांतिलाल बोथरा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक में लाभार्थी सम्मेलन, कार्यकर्ता सम्मेलन एवं महा जनसंपर्क कार्यक्रमों की तिथि एवं स्थान तय किए गए।

बैठक में दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में लाभार्थी सम्मेलन का उद्देश्य केंद्र की मोदी सरकार से लाभान्वित सभी लाभार्थियों को आमंत्रित करके मोदी सरकार द्वारा लागू योजनाओं के परिणाम स्वरूप उनके जीवन में आए सकारात्मक परिवर्तनों का अनुभव कराना और गरीब कल्याण के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता को बताना है। कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करके 2023 और 24 के चुनाव में भाजपा की जीत का संकल्प दिलाना है। तथा 10 दिनों तक डोर टू डोर चलने वाले महा जनसंपर्क अभियान के लिए छोटी-छोटी टोलियां तैयार करके बूथ स्तर पर जनसंपर्क अभियान पूर्ण करना है। यह सभी कार्यक्रम पार्टी के जनाधार को बढ़ाने वाले सिद्ध होंगे।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं दुर्ग शहर विधानसभा  अभियान संयोजक चंद्रिका चंद्राकर ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में इसे जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का विशेष महत्व है जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को पूरी गंभीरता के साथ जुटना होगा।

दुर्ग जिला भाजपा उपाध्यक्ष और विशेष जनसंपर्क अभियान के जिला प्रभारी दिलीप साहू ने विधानसभा स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और कहा कि दुर्ग जिले के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा लिए अभियान समिति एवं उसके नीचे कार्यक्रम समितियों की घोषणा हो चुकी है अब आगे के कार्यों को करने के लिए जमीन स्तर के कार्यकर्ताओं के बीच जल्द से जल्द जाकर अभियान के निष्पादन हेतु कार्य योजना तैयार करें।  

बैठक में जिला उपाध्यक्ष विनायक नातू, अलका बाघमार, अरविंदर खुराना, कांतिलाल जैन, मंत्री एवं विशेष जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम जिला सह प्रभारी आशीष निंमजे, रोहित साहू, दीपक चोपड़ा, मनोज मिश्रा, प्रवक्ता दिनेश देवांगन, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सोशल मीडिया जिला संयोजक रजनीश श्रीवास्तव, सहसंयोजक नारायण दत्त तिवारी, आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत, सहसंयोजक विनय महोबिया, मंडल अध्यक्ष मदन वाढई, सुनील अग्रवाल डॉ. सुनील साहू, संतोष सोनी, नितेश साहू, अनूप गटागट, मनोज शर्मा, गायत्री वर्मा, सैयद आसिफ अली, कृष्णा निर्मलकर, हिमांशु शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news