धमतरी

पीएससी-प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग का दूसरा बैच शुरू
08-Jun-2023 3:34 PM
पीएससी-प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए  नि:शुल्क कोचिंग का दूसरा बैच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 8 जून। युवा करियर निर्माण योजना के तहत पीजी कॉलेज में नि:शुल्क पीएससी, व्यापमं की कोचिंग का दूसरा सत्र बुधवार से प्रारंभ हुआ। यह निशुल्क कोचिंग हर दिन नियमित रूप से संचालित होगी, जहां विद्यार्थियों को पीएससी और व्यापम में समाहित सभी विषयों पर अलग-अलग कोचिंग मिलेगी। उन्हें आने वाली परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा।

लगातार दूसरी बार यह निशुल्क कोचिंग विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के सौजन्य से लगाया गया है, जिसका शुभारंभ विधायक रंजना डिपेंद्र साहू,एडिशनल कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक,सांसद प्रतिनिधि विजय साहू,विधायक प्रतिनिधि भरत सोनी, जय हिंदूजा, देवेश अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ।

इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा धमतरी के युवा अपनी शिक्षा, शौर्य व परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए स्वयं को तैयार करें। राष्ट्र निर्माण में नया आयाम स्थापित करें,बच्चों की बढ़ती रुचि और शिमशीत धमतरी के उद्देश्य से इस निशुल्क कोचिंग का दूसरा बैच भी शुरू कराया गया है, सुनहरे भारत की नींव एक शिक्षित, कुशल व सक्षम युवा है।

राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति का अभूतपूर्व योगदान निहित होता है,जिसमें धमतरी के युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो और लगातार ऐसे अवसर हमारे क्षेत्रवासियों को दिलाने हम प्रतिबद्ध हैं। वहीं अ. कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा आप सभी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है आप सभी में हर चीज को जानने के लिए जिज्ञासा होना चाहिए आप सभी क्षेत्रों में सफल होंगे।

श्री कौशिक ने छात्रों को अपने पर विश्वास पैदा करने के लिए कहा तथा कभी असफलता से हार नहीं मानना चाहिए क्योंकि हारना अच्छी चीज को सिखाती है हमेशा अच्छे सोचें। वहीं अपने पढ़ाई के दिनों की बातें भी उन्होंने छात्रों से साझा किया। श्री कौशिक के मोटवेशनल स्पीच के बाद पूरे सदन में तालियाँ गूंजती रही।

वहीं कार्यक्रम को भाजपा शहर अध्यक्ष विजय साहू, युवा नेता जय हिंदूजा ने भी संबोधित कर युवाओं को प्रेरित किया,कार्यक्रम का संचालन सनत रायपुरिया और आभार ज्ञानेश सिन्हा ने किया। उक्त अवसर पर भूपेश सिन्हा, मयंक कुमार, दौलत वाधवानी, अमित अग्रवाल, मनीष आसवानी, पुष्पेंद्र वाजपेयी सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news